Move to Jagran APP

लखनऊ में लुलु माल के बाहर बवाल, हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे 15 लोग हिरासत में

Lulu Mall Lucknow लखनऊ में खुला लुलु माल पहले दिन से ही विवादों में है। पहले नमाज पढ़ने की वजह से चर्चा में रहा। अब शनिवार को हिन्दू संगठन के कुछ लोग माल में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने सभी 15 लोगों को हिरासत में ले लिया।

By Vikas MishraEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 03:03 PM (IST)
Hero Image
Lulu Mall Lucknow: धार्मिक नारेबाजी करते हुए पहुंचे थे कई हिंदू वादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता
लखनऊ, जागरण संवाददाता। लुलु माल में बुधवार को वायरल हुए नमाज के वीडियो के बाद से विवाद और बढ़ता जा रहा है। शनिवार को कई हिंंदू युवा वाहिनी समेत कई हिंदू वादी संगठन के करीब 15-20 लोग माल में हनुमान चालिसा का पाठ करने पहुंचे। सभी नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। हिंदू वादी संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

शुक्रवार शाम को हिंदू समाज पार्टी के चार कार्यकर्ताओं और एक मुस्लिम के पकड़े जाने के बाद लुलु माल के आस पास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी। वहीं, माल प्रबंधन ने अंदर भी अपने सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी थी। शनिवार दोपहर हिंदू युवा वाहिनी के आदित्य मिश्रा व कई अन्य हिंदू वादी संगठन के करीब 15-20 लोग भगवा झंड़े और धार्मिक नारेबाजी करते हुए माल में हनुमान चालिसा का पाठ करने पहुंचे। इस दौरान मौके पर तैनात एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव व भारी पुलिस बल ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

इसके बाद पुलिस बल ने सभी की घेराबंदी कर पकड़ा और बस में भरकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया। एडीसीपी ने कि आदित्य मिश्रा समेत करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को माल में नमाज करते हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद हिंदू वादी संगठन विरोध पर उतरे थे। मामले में माल प्रबंधन ने करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।