सागर शर्मा ने इस दुकान से खरीदे थे जूते, दिल्ली की टीम ने वीडियो कॉल पर कराई मां से बात, बोला- जो किया सही किया…
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने के आरोपी सागर शर्मा के आलमबाग रामनगर के घर में रविवार की देर शाम दिल्ली की विशेष टीम पहुंची। घर में बैठे अन्य लोगों को बाहर निकालने के बाद बंद कमरे में सागर की मां रानी पिता रोशन शर्मा और बहन से तकरीबन 40 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद सागर की माता-पिता और बहन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत कराई।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 17 Dec 2023 10:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने के आरोपी सागर शर्मा के आलमबाग रामनगर के घर में रविवार की देर शाम दिल्ली की विशेष टीम पहुंची। घर में बैठे अन्य लोगों को बाहर निकालने के बाद बंद कमरे में सागर की मां रानी, पिता रोशन शर्मा और बहन से तकरीबन 40 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद सागर की माता-पिता और बहन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत कराई।
वीडियो कॉल पर हुई सागर से बातचीत
सागर- मां वहां सब ठीक है? कोई दिक्कत तो नहीं है?
मां- सब ठीक है, लेकिन बेटा तुमने यह क्या कर दिया?
सागर- जो किया सही किया है। वो ठीक किया, किसी के कहने पर नहीं किया है। यहां की पुलिस ने कहा जांच के बाद जल्दी छूट जाओगे।सागर ने मां से कहा अपना और माही का ख्याल रखना। इसके बाद सागर ने कुछ स्थानों पर रखे कागज बताएं, जिसको पुलिस अपने साथ ले गई। टीम रोशन शर्मा को लेकर घर से निकली और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखा है।
केवल एक सवाल का दिया जवाब
तकरीबन 40 मिनट बाद दरवाजा खुलने पर बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा देखकर विशेष टीम के अधिकारियों ने किनारा कर लिया। सागर पर सवालों का बौछार होने के बावजूद टीम के एक सदस्य ने सिर्फ एक ही सवाल का जवाब दिया कि सागर ने आलमबाग के सडाना फूट वियर से जूता खरीदा था। इसी जूते में स्मोक कलर क्रैकर छिपाकर सागर संसद में घुसा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।