Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी के इन 16 जिलों में PPP मॉडल पर खोले जाएंगे सैनिक स्कूल, DIOS से मांगे गए प्रस्ताव

UP News उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इन जिलों में आगरा अलीगढ़ आजमगढ़ बस्ती बरेली मुरादाबाद बांदा झांसी गोंडा अयोध्या कानपुर मेरठ सहारनपुर मीरजापुर और वाराणसी शामिल हैं। इन विद्यालयों को सैनिक स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा या फिर नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए डीआइओएस से प्रस्ताव मांगा गया है।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 16 Sep 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर खोले जाएंगे सैनिक स्कूल

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में 16 जिलों में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) मॉडल पर सैनिक स्कूल खोले जाने की तैयारी है। यहां राजकीय माध्यमिक स्कूलों, अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों और निजी व एनजीओ के माध्यम से चलाए जा रहे स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने या फिर नया खोलने का प्रस्ताव है।

इन जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को निर्देश दिए गए हैं कि वह इन विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर जल्द रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजें।

इन जिलों में खोले जाएंगे मॉडल सैनिक स्कूल

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, गोंडा, अयोध्या, कानपुर, मेरठ, सहारनपुर, मीरजापुर व वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इन विद्यालयों को सैनिक स्कूल में परिवर्तित करने यानी यहां पर विद्यालय में एक अलग भवन बनाकर और पहले से चल रहे स्कूल का संसाधन प्रयोग कर इसे चलाया जाएगा।

यही नहीं नया सैनिक स्कूल अगर कोई शैक्षिक संस्था खोलना चाहती है तो वह छूट उसे मिलेगी। अभी उत्तर प्रदेश में मथुरा व इटावा में पीपीपी मॉडल पर सैनिक स्कूल चलाए जा रहे हैं। अब पीपीपी मॉडल पर सैनिक स्कूलों का विस्तार जिलों में किया जा रहा है। हर मंडल में कम से कम एक सैनिक स्कूल हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

निजी संस्थाओं को इसके लिए अधिक से अधिक प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी डीआइओएस अपने-अपने जिलों में शीघ्र बैठक कर सैनिक स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव प्रबंधकों से लेंगे और फिर रक्षा मंत्रालय इसे भेजा जाएगा। मालूम हो कि पीपीपी मॉडल के दो सैनिक स्कूलों के अलावा रक्षा मंत्रालय द्वारा अमेठी, झांसी व मैनपुरी में सैनिक संचालित किए जा रहे हैं।

वहीं राज्य सरकार लखनऊ व गोरखपुर में इसका संचालन कर रही है। ऐसे में कुल सात सैनिक स्कूल हैं। अब पीपीपी मॉडल के माध्यम से सैनिक स्कूलों को स्थापित कर सेना में जाने के इच्छुक छात्रों को अधिक से अधिक अवसर दिलाने पर जोर दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक या जहर से हुई थी मौत? अब मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट में सामने आया सच

इसे भी पढ़ें: फतेहपुर में कोचिंग गई 14 वर्षीय छात्रा को अगवा कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका; पांच माह की थी गर्भवती

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर