I.N.D.I.A की बैठक से पहले रामदास अठावले ने NDA में मायावती का किया स्वागत, सपा नेता ने यूं कसा तंज
रामदास आठवले द्वारा यह कहा जाना कि यदि बसपा प्रमुख मायावती सत्तारूढ़ NDA के साथ हाथ मिलाने का फैसला करती हैं तो वह इसका स्वागत करेंगे। केंद्रीय मंत्री के इस बयान से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई सुगबुगाहट को जन्म ले लिया है। सपा की तरफ से इस पर वार करने पर देरी भी नहीं की गई। रामगोपाल यादव ने दोनों ही नेताओं को अस्तित्वहीन करार दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 01:02 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली: मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक से पहले देश की राजनीति का तापमान बढ़ा हुआ है। सियासी खेमेबाजी का आलम ये है कि मौके की नजाकत को देखते हुए नेतागढ़ कभी गलबहियां करते नजर आ रहे हैं तो कभी एक दूसरे पर जोरदार प्रहार करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को मुंबई में कुछ ही देखने को मिला।
सपा नेता रामगोपाल यादव मुंबई पहुंचे तो मीडिया के सवालों ने उन्हें घेर लिया। रामदास अठावले द्वारा मायावती का NDA में स्वागत किए जाने पर सवाल किया गया तो उन्हें अपने अंदाज में कह दिया कि दोनों (रामदास अठावले और बसपा प्रमुख मायावती) देश की राजनीति में अस्तित्वहीन हो गए हैं।
#WATCH | Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav arrives in Mumbai for the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA)
He says, "These two (Ramdas Athawale and BSP chief Mayawati) have become non-entity in the politics of the… pic.twitter.com/1aaSbrKm53
— ANI (@ANI) August 31, 2023
क्या कहा था रामदास अठावले ने
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती यदि सत्तारूढ़ NDA के साथ हाथ मिलाने का फैसला करती हैं तो वह इसका स्वागत करेंगे।उन्होंने कहा कि बसपा को गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने के बारे में फैसला NDA की अगुवाई करने वाली BJP पर निर्भर है। वह महाराष्ट्र के जालना में अपनी रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया (अठावले) की बैठक से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।