Move to Jagran APP

UP News: बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराएगी सपा, जल्द विधानसभा अध्यक्ष को पत्र साैंपने की तैयारी

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही मामले में कार्रवाई करेंगे। उन्‍होंने कहा क‍ि बागी विधायकों के विरुद्ध विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपेंगे और उनकी सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग करेंगे। पार्टी दल-बदलू कानून के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई कराएगी। राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक मनोज पांडेय सह‍ित कई व‍िधायकों ने भाजपा के पक्ष में मतदान क‍िया था।

By Alok Mishra Edited By: Vinay Saxena Published: Thu, 20 Jun 2024 08:34 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2024 08:34 AM (IST)
समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी जल्द अपने सात बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कराएगी। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही मामले में कार्रवाई करेंगे।

उन्‍होंने कहा क‍ि बागी विधायकों के विरुद्ध विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपेंगे और उनकी सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग करेंगे। पार्टी दल-बदलू कानून के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई कराएगी।

इन सपा व‍िधायकों ने भाजपा के पक्ष में क‍िया था मतदान    

बता दें, राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडेय, पूजा पाल व आशुतोष मौर्य ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था।

यह भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस में आगे भी बरकरार रहेगा गठबंधन? राहुल गांधी के खासमखास ने दे दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में खाली हुई 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्यों है अहम, RLD के लिए चुनौती; कांग्रेस कर रही ये मांग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.