संभल मामले पर राहुल गांधी ने अखिलेश के सुर में मिलाया सुर, SC से की संज्ञान लेने की मांग; योगी सरकार को बताया जिम्मेदार
संभल में जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा पर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पक्षपातपूर्ण और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दिन 24 नवंबर को हुए बवाल और आगजनी पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरा है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।
राहुल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'संभल की घटना की जिम्मेदार भाजपा सरकार है। उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'
संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2024
'भाजपा ने बिना पक्षों के सुने कार्रवाई की'
उन्होंने लिखा, 'प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के।'इसे भी पढ़ें- संभल हिंसा: राहुल-अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, भाजपा बोली- ये अदालत पर हमला
पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना
बता दें कि संभल बवाल में चार लोगों की जान चली गई। राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।