Sanatan Dharma row: विपक्ष के विवादित बयानों पर कांग्रेसी नेता बोले- ‘...स्टालिन INDIA को टाइटैनिक बना देंगे’
बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद सियासत की हालिया गर्माहट पर बखूबी हाथ सेंक रहे हैं। ‘मेरा “भारत” महान’ के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक और ट्वीट सामने आया है जो विपक्ष के लिए परेशानी बन सकता है। आचार्य प्रमोद ने इस बार सीधा हमला विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर बोला है। आचार्य प्रमोद ने कहा कि ए राजा और स्टालिन I.N.D.I.A. को टाइटैनिक जहाज बना देंगे।
By Shivam YadavEdited By: Shivam YadavUpdated: Thu, 07 Sep 2023 08:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ऑनलाइन डेस्क: बगावती बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सियासत की हालिया गर्माहट पर बखूबी हाथ सेंक रहे हैं। ‘मेरा “भारत” महान’ के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक और ट्वीट सामने आया है, जो विपक्ष के लिए परेशानी बन सकता है। आचार्य प्रमोद ने इस बार सीधा हमला विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर बोला है। आचार्य प्रमोद ने कहा कि ए राजा और स्टालिन I.N.D.I.A. को टाइटैनिक जहाज बना देंगे।
आचार्य प्रमोद के ट्वीट में ए. राजा और स्टालिन का नाम क्यों?
हाल ही में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूरे देश के सनातनी इसकी निंदा कर रहे हैं। हालांकि, स्टालिन ने यह बयान एक कार्यक्रम में दिया था, लेकिन जब यह इंटरनेट पर पहुंचा तो राजनीति के गलियारे में जंगल की आग की तरह फैल गया।वहीं, उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर विपक्ष के गठबंधन पर भाजपा ने सवाल उठा दिए। इसके अलावा, उदयनिधि के बयान का विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा था और डीएमके के एक और नेता ए. राजा ने भी सनातन धर्म की तुलना एड्स और कोढ़ बीमारी से कर दी।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं की विवादित बयानबाजी गठबंधन को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसी का अंदाजा लगाते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राजा और स्टालिन I.N.D.I.A. को टाइटैनिक जहाज बना देंगे।
यह भी पढ़ें:- 'President Of Bharat' पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने उठाए सवाल तो आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ''मेरा भारत महान''
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।