UP Board: मोबाइल एप से अपलोड करनी होगी स्कूल की जियो लोकेशन, यहां पढ़ें पूरा आदेश
UP Board माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी में हर साल करीब एक लाख विद्यार्थी यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडएट की परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
By Akhil saxenaEdited By: Vikas MishraUpdated: Tue, 25 Oct 2022 11:04 AM (IST)
UP Board: लखनऊ, जागरण संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार भी आनलाइन ही केंद्र बनाए जाएंगे। इसलिए बोर्ड के निर्देश पर लखनऊ में भी तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालयों के बीच दूरी संबंधी जियो लोकेशन की सूचना स्कूल कैंपस से मोबाइल एप के माध्यम से 28 अक्टूबर तक अपलोड करनी होगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने प्रधानाचार्यों की ड्यूटी लगा दी है।
राजधानी में हर साल करीब एक लाख विद्यार्थी यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडएट की परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस बार भी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्रों का निर्धारण आनलाइन होने की वजह से 22 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को अपने यहां से अवस्थापना एवं आधारभूत सूचनाएं अपलोड करने का मौका दिया गया था। इसमें विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता, फर्नीचर, चहारदीवारी, पेपर रखने के लिए सुरक्षित स्थान सहित काफी सूचनाएं शामिल हैं।
अब विद्यालयों के बीच की दूरी के लिए जियो लोकेशन की सूचना मांगी गई है। इससे पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में कितनी दूरी पर कौन सा विद्यालय है ताकि परीक्षा केंद्र उसी आधार पर तय किया जा सके। प्रत्येक विद्यालय के लिए प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक की ड्यूटी लगा दी गई है। डीआइओएस ने उन्हें निर्देश दिए हैं कि वह अपने विद्यालय के लिपिक एवं सहायक अध्यापक को इस कार्य के लिए नामित करते हुए जियो लोकेशन संबंधी सूचनाएं समय से अपलोड कराएं।
इनकी लगी ड्यूटी : सदर कैंट-5-राजकीय बालिका इंटर कालेज सरोसा-भरोसा की प्रधानाचार्या अर्चना यादव, राजकीय हाईस्कूल गोशालालपुर के प्रधानाध्यापक गगन जी पांडेय, राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहमीना मीनाक्षी त्रिपाठी, राजकीय बालिका इंटर कालेज सिंगारनगर की प्रधानाचार्या अंजू रानी, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटरकालेज थावर काकोरी के प्रधानाचार्य सुरेश नारायण यादव, राजकीय हाईस्कूल सदरौना की प्रधानाध्यापक रश्मि पांडे, सदर-6 (पूर्व) में आने वाले के स्कूलों के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज निशातगंज की प्रधानाचार्य डा. आशा पांडेय, राजकीय बालिका इंटर कालेज छोटी जुबिली की प्रधानाचार्या बीना चौहान, राजकीय इंटर कालेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा चंद्रा, राजकीय इंटर कालेज सैरपुर चिनहट की प्रधानाचार्या प्रज्ञा चंद्रा, राजकीय बालिका इंटर कोज मलिहाबाद की प्रधानाचार्या रागिनी मिश्रा, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मा.इंटर कालेज अनैया खरगापुर की प्रधानाचार्य विनोद कुमार सहित कई प्रधानाचार्यों की ड्यूटी लगाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।