Move to Jagran APP

वापसी के लिए भी ट्रेनों में मारामारी शुरू, शौचालय के आसपास फर्श पर बैठे यात्री; अब तो बस एक ही सहारा!

छठ पर्व के अवसर पर ट्रेनों में भीड़भाड़ बढ़ गई है। यात्रियों को आरक्षित सीटें नहीं मिल पा रही हैं जिससे उन्हें जनरल बोगी में यात्रा करनी पड़ रही है। कई ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों का कब्जा है और स्लीपर बोगियों में आरक्षण कराने वालों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। वापसी के लिए भी सीटों की मारामारी शुरू हो गई है।

By Govind MishraEdited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
वापसी के लिए भी ट्रेनों में मारामारी शुरू - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। छठ पर्व शुरू हो गया है, लेकिन ट्रेनों में भीड़भाड़ अब भी काफी अधिक है। आलम यह है कि यात्रियों को आरक्षित सीटें मिल नहीं पा रही हैं और यही वजह है कि उन्हें जनरल बोगी में जैसे-तैसे यात्रा करनी पड़ रही है। वहीं, अब छठ के बाद वापसी के लिए भी सीटों की मारामारी शुरू हो गई है।

अगर भीड़ की बात की जाए तो ज्यादातर ट्रेनों के आरक्षित कोचों में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों का ही कब्जा जमाए हैं। स्लीपर बोगियों में आरक्षण कराने वालों को ही सबसे ज्यादा समस्या भी झेलनी पड़ रही है। इसकी शिकायतें भी लगातार आ रही हैं, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। कुछ ट्रेनों की बोगियों में तो लोग शौचालय के आसपास भी फर्श भी बैठे दिख रहे हैं।

उधर, छठ के बाद वापसी के लिए भी लोग सीटों को आरक्षित कराने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही। तेलीबाग के शिवकुमार बताते हैं कि समय पर टिकट नहीं करा पाए और अब मुंबई जाने वाली ट्रेनों में टिकट ही नहीं बन पा रहे। वह कहते हैं कि अब तत्काल का ही सहारा रह गया है।

काशी विश्वनाथ समेत छह ट्रेनें लेट

रायबरेली : स्टेशन होकर चलने वाली छह ट्रेनें मंगलवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से गईं। रिजर्वेशन बुकिंग सुपरवाइजर रमेश कुमार ने बताया कि 04497 बलिया से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच घंटा छह मिनट,13006 अमृतसर से हावड़ा मेल 41 मिनट विलंब, 12355 पटना से तम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 42 मिनट, 15076 टनकपुर से शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस एक घंटा, 04060 आनंद विहार से जयनगर स्पेशल एक घंटा 39 मिनट देरी से गई हैं।

साथ ही 15127 बनारस से दिल्ली जाने वाली विश्वनाथ, 15128 दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ अपने अपने स्टेशन से न चलने पर कई घंटे विलंब से बताई जा रही हैं।

दरियापुर-डलमऊ ट्रैक पर हाईस्पीड ट्रेन दौड़ाने की तैयारी

दरियापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो व तीन के ट्रैक का कर्व ट्रेनों की रफ्तार में बाधा बन रहा है। यही वजह है कि इस ट्रैक पर हाईस्पीड ट्रेन चलाने में समस्या आ रही है। रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए कर्व को हटाने का फैसला किया है।दरियापुर रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म हैं। रेलवे विभाग के मिशन रफ्तार के तहत दरियापुर-डलमऊ रेल लाइन में हाईस्पीड ट्रेन संचालन की तैयारी है। इस रेलमार्ग पर लाइन बदली जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।