Move to Jagran APP

Seema Haider: सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर बोले डीजी- किसी के चेहरे पर तो कुछ लिखा नहीं होता!

पब्जी गेमिंग के दौरान सरहद पार की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा से सचिन मीणा के बीच हुई मोहब्बत की चर्चा अब लोगों की जुबान पर चढ़ी हुई है। सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है और वह सचिन से मिलने के लिए भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई है। इस कारण उसे संदिग्ध मानते हुए देश की खुफिया एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं।

By Shivam YadavEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 19 Jul 2023 06:22 PM (IST)
Hero Image
सीमा हैदर को लेकर हो रहे नए खुलासों के कारण मामला लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय बना हुआ है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क: पब्जी गेमिंग के दौरान सरहद पार की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा से सचिन मीणा के बीच हुई मोहब्बत की चर्चा अब लोगों की जुबान पर चढ़ी हुई है। सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है और वह सचिन से मिलने के लिए भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई है। इस कारण उसे संदिग्ध मानते हुए देश की खुफिया एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं। सीमा हैदर को लेकर हो रहे नित नए खुलासों के कारण यह मामला लोगों के लिए कौतूहल और जिज्ञासा का विषय बना हुआ है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के विशेष महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था (डीजी) प्रशांत कुमार ने भी सीमा हैदर को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। लखनऊ में अनौपचारिक रूप से मीडिया के सामने आए और सीमा से जुड़े सवालों का जवाब दिया है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने और उसे वापस पाकिस्तान भेजने की कार्रवाई पर प्रशांत कुमार ने कहा है कि जांच प्रक्रिया जारी है, तथ्य सामने आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने के कुछ सबूत मिले हैं तो उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। ऐसे हम किसी को कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि किसी के चेहरे पर लिखा नहीं हो सकता है।

कोई टीम नेपाल नहीं जा रही

उधर, यह कहा जा रहा था कि सीमा हैदर की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच और खुफिया एजेंसियों की टीम नेपाल भेजी जा रही हैं, इस सवाल पर डीजी ने साफ मना करते हुए कहा कि कोई कहीं नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यह दो देशों से जुड़ा मामला है, इसलिए सभी एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। बिना किसी पुख्ता सबूत के कुछ भी कहना उचित नहीं है।

यह भी जानें

गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार लगातार दो दिन आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की नोएडा यूनिट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल से पूछताछ की है। जांच एजेंसियों के हर सवाल का तपाक से जवाब देने वाली सीमा हैदर ने बीते दो दिन एटीएस के सवालों का सामना किया, लेकिन अब कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब वह नहीं दे पा रही है। ऐसे में जांच एजेंसियों का उसके पाकिस्तानी जासूस होने की आशंकाओं को बल मिल रहा है।

इसके अलावा, सीमा गुलाम हैदर ने 2014 में अपने माता पिता पर लालची होने का आरोप लगाया था। सीमा ने एफिडेविट देकर गुलाम हैदर से शादी की थी। यानी उसने कोर्ट मैरिज की थी। सीमा घूमने फिरने की शौकीन है और लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन है। इस मामले में अभी और क्या खुलासे सामने आते हैं यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।