Seema Haider: सरहद पार की सीमा के पास कहां से आई इतनी दौलत? पाक में रहते हुए करती थी 4-5 लाख सालाना की बचत
Seema Haider - सरहदी प्यार में कितनी हकीकत कितनी साजिश है? यह पता लगाने के लिए जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर सचिन के प्यार में पड़कर अपना घर और देश दोनों छोड़कर चली आई हो लेकिन सीमा को लेकर कुछ सवाल ऐसे भी जिसकी सच्चाई का पता लगाना जरूरी हो गया है।
By Shivam YadavEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 19 Jul 2023 10:22 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: सरहदी प्यार में कितनी हकीकत, कितनी साजिश है? यह पता लगाने के लिए जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर सचिन के प्यार में पड़कर अपना घर और देश दोनों छोड़कर चली आई हो, लेकिन सीमा को लेकर कुछ सवाल ऐसे भी जिसकी सच्चाई का पता लगाना जरूरी हो गया है। दो देशों के बीच का मामला होने के चलते देश की सुरक्षा एजेंसियां भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी ऑफिस से जारी ब्रीफ नोट ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
कब दर्ज हुआ मामला?
ब्रीफ नोट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की स्थानीय पुलिस ने सीमा हैदर के खिलाफ 4 जुलाई 2023 को मामला दर्ज किया। इसकी जांच में सामने आया कि सीमा और सचिन साल 2020 में पबजी ऑनलाइन गेम के माध्यम से सम्पर्क में आए थे। दोनों के बीच पब्जी गेम के जरिए ही नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे का नंबर आपस में शेयर करके व्हाट्सएप पर बातचीत करने लगे।
मार्च में हुई मुलाकात, मई में की भारत में एंट्री
दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों के बाद एक दूसरे से मिलने के लिए दोनों ने नेपाल को चुना। ब्रीफ नोट के अनुसार, 10 मार्च 2023 को सीमा नेपाल पहुंची, इस दिन सचिन भी भारत से नेपाल पहुंच गया। 17 मार्च तक दोनों काठमांडू में साथ रहे, फिर सीमा हैदर पाकिस्तान वापस चली गई।11 मई को सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से चली, 13 मई को काठमांडू होते हुए गैरकानूनी तरीके से भारत आ गई और सचिन मीणा के साथ बुपुरा में किराए के मकान में रहने लगी। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीमा, सचिन और सचिन के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जो इस समय जमानत पर बाहर हैं। अब मामले की पड़ताल एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) के हाथों में है।
एटीएस ने खंगाली कुंडली तो चौंका दिया
एटीएस द्वारा की गई अब तक जांच में सामने आया कि सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर साल 2019 से काम करने के लिए सऊदी अरब गया हुआ है, जो सीमा हैदर को हर महीने घर खर्च के लिए 70-80 हजार पाकिस्तानी रुपये सऊदी से भेजता था, जिसमें से सीमा मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस, आदि घर के खाने खर्चे के बाद हर महीने 20-25 हजार रुपये की बचत करती थी।भारत आने के लिए बेच दिया मकान, पाकिस्तान में ऐसे जुटाई राशि
पूछताछ में सीमा ने बताया कि उसने अपने गांव में 1 लाख रुपये की 2 कमेटी डाली थी। साल 2021 में दोनों कमेटी खुलने के बाद करीब 2 लाख रुपये जमा हो गए थे। इसके पास 4-5 लाख रुपये सालाना बच जाता था। यह अपनी बचत का सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी। 1 लाख रुपये हैदर के पिता ने भेजे थे और 5-6 लाख रुपये इसकी बचत के थे।
इसके अलावा, एक बार हैदर ने 2 लाख 50 हजार रुपये सऊदी से एक साथ भेजे थे। कुछ पैसे और रिश्तेदारों की मदद से 12 लाख रुपये में 39 गज का मकान इसने अपने नाम खरीद लिया था। मकान खरीदने के लगभग 3 महीने बाद जनवरी 2022 में इसने यह मकान 12 लाख में बेच दिया, क्योंकि इसे सचिन मीणा के पास भारत आना था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सीमा के पास से मिली चीजें
सीमा हैदर से 02 वीडियो कैसेट, 04 मोबाइल फोन, 05 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट व 01 अधूरे नाम-पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट और शिनाख्ती कार्ड मिले हैं, जिनके संबंध में जांच जारी है। यह भी पढ़ें:- Seema Haider: सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर बोले डीजी- किसी के चेहरे पर तो कुछ लिखा नहीं होता!अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक है, जो ग्रेटर नाेएडा के सचिन से शादी करके यहीं रह रही है।