Move to Jagran APP

चुनाव में दस-बीस करोड़ नहीं बल्कि… 500 करोड़ रुपये के पार हुई जब्ती, यूपी में ढाई गुणे से अधिक पहुंचा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में प्रलोभनों की जब्ती का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। छठे चरण के चुनाव की समाप्ति तक प्रदेश में 503 करोड़ रुपये कीमत की शराब ड्रग बहुमूल्य धातुएं व नकदी पकड़ी गई है। पांचवें चरण की चुनाव की समाप्ति तक यह आंकड़ा 429 करोड़ था। वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान प्रदेश भर में 195.19 करोड़ रुपये की नकदी व अन्य वस्तुएं पकड़ी गईं थी।

By Anand Mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 28 May 2024 01:26 AM (IST)
Hero Image
500 करोड़ के पार पहुंची प्रलोभनों की जब्ती।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रलोभनों की जब्ती का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। छठे चरण के चुनाव की समाप्ति तक प्रदेश में 503 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी पकड़ी गई है। 

पांचवें चरण की चुनाव की समाप्ति तक यह आंकड़ा 429 करोड़ था। वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान प्रदेश भर में 195.19 करोड़ रुपये की नकदी व अन्य वस्तुएं पकड़ी गईं थी। जाहिर है छठे चरण के चुनाव तक ही जब्ती का आंकड़ा पिछले चुनाव के ढाई गुणे से अधिक पहुंच चुका है।

शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नारकोटिक्स एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा एक मार्च से 26 मई तक कुल 503.79 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त की गई हैं। 

इसमें 91.38 करोड़ रुपये नकद धनराशि, 56.18 करोड़ कीमत की शराब, 240.16 करोड़ कीमत की ड्रग, 28.30 करोड़ की बहुमूल्य धातुएं, 59.48 करोड़ के उपहार एवं 28.16 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री शामिल है। 

वहीं, 26 मई को एक दिन में कुल 2.93 करोड़ रुपये की कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। वाराणसी कैंट में ही 1.63 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की बहुमूल्य धातुएं पकड़ी गई हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव के सापेक्ष जब्ती की स्थिति (करोड़ रुपये में)

मद वर्ष 2019 26 मई 2024 तक
नकद 48.64 91.38
शराब 46.08 56.18
ड्रग 28.68 240.16
बहुमूल्य धातुएं 71.79 28.30
अन्य 00 87.75
कुल 195.19 503.79
यह भी पढ़ें: कृष्ण जन्मभूमि मामला: मस्जिद पक्ष ने रखी लंबी दलील, मंदिर पक्ष ने दिया जवाब- इस तरह जमीन का चरित्र…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।