Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव प्रचार में मिठाई खिलाएं या समोसा, देना होगा पाई-पाई का हिसाब, वरना...

Lok Sabha Electionउत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों की झोली में बजट तो एक ही है लेकिन अलग-अलग शहरों में मिठाई व अन्य उत्पादों के निर्धारित रेट अलग। प्रत्याशियों को यह ध्यान रखना होगा कि खर्च की मर्यादा न लांघें वरना आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई भी झेलनी पड़ सकती है। प्रमुख संवाददाता आनंद मिश्र की रिपोर्ट...

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 11 Apr 2024 11:02 AM (IST)
Hero Image
lok sabha election में हर प्रत्याशी की खर्च सीमा 95 लाख रुपये तय
 Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर हर प्रत्याशी की खर्च सीमा 95 लाख रुपये तय करने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों ने प्रत्याशियों की सहमति से पाई-पाई का हिसाब लेने के लिए तमाम चीजों के रेट तय किए हैं।

अब गौतमबुद्ध नगर का ही उदाहरण लीजिए। यहां सामान्य मिठाई का मूल्य 350 रुपये प्रति किग्रा निर्धारित किया है तो काजू की बर्फी का 700। रामपुर में मिक्स मिठाई 250 रुपये तो देसी घी के लिए 600 रुपये प्रतिकिलो रेट तय है।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में चांद रात की बाजार में उमड़ी भीड़, पढ़ी चांद के दीदार की दुआ, ईद आज

प्रयागराज में 600 रुपये निर्धारित है। मिठाई के साथ ही चाय, समोसा, नाश्ता, तंबू-कनात, कुर्सी-मेज, बैनर-पोस्टर, फूल माला, कोल्ड ड्रिंक, पानी, होटल-लाज, गाड़ियां सहित तमाम चीजों का खर्च निर्धारित किया गया है। लखनऊ समेत कुछ अन्य जिलों में मिठाई की दर पर सहमति नहीं बनी है, इसलिए रेट तय नहीं किए हैं।

चाय-समोसा सभी क्षेत्रों में 10-10 रुपये का ही है, लेकिन श्रावस्ती में चाय छह और समोसा की दर सात रुपये निर्धारित है। प्रयागराज में चाय व समोसा छह-छह रुपये का दर्शाया जा सकेगा। हां, चार पूड़ी-सब्जी और एक मिठाई के साथ नाश्ते के पैकेट की दर तकरीबन सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 50 रुपये तय की गई है।

इसे भी पढ़ें- तेज आंधी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, कई शहरों में हुई बूंदाबादी, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

गुणवत्तायुक्त होने पर यह 80 रुपये तक जा सकता है। रामपुर में पूड़ी का पैकेट तीस रुपये का ही होगा। प्रत्याशियों को चुनाव खर्च की रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। चुनाव खत्म होने के 30 दिन के अंदर खर्च का ब्योरा देना होगा। हिसाब नहीं दिया तो आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आएगा।

होटल-लाज, गाड़ियों से लेकर हेलीपैड की दरें भी तय

गौतमबुद्ध नगर में ईंट वाली सड़क के साथ हेलीपैड के निर्माण की दर 2.30 लाख है। वहीं, बिना ईंट वाली सड़क के निर्मित हेलीपैड के खर्च की दर 1.65 लाख होगी। श्रावस्ती में एसी रूम 1200, नान एसी रूम 800 और डीलक्स रूम 3000 का होगा।

लखनऊ में डीलक्स और सुपर डीलक्स रूम की दर 3500 से सात हजार रुपये तय की गई है। लखनऊ में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसी कारों के लिए प्रत्याशी 23 हजार रुपये प्रतिदिन तक खर्च कर सकेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।