Move to Jagran APP

SGPGI में शुरू होगी टेलीमेडिसिन, मिलेगा निशुल्क परामर्श

लखनऊ के किसी अस्पताल के चिकित्सक भी कोविड-19 से जुड़ी जानकारियों के लिए कर सकते हैं संपर्क।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 03 May 2020 07:44 PM (IST)
Hero Image
SGPGI में शुरू होगी टेलीमेडिसिन, मिलेगा निशुल्क परामर्श
लखनऊ, जेएनएन। संजय गांधी पीजीआइ ने टेलीमेडिसिन ओपीडी चलाने का फैसला किया है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट (ईसीसीएस) नेटवर्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि टेलीमेडिसिन के जरिए सहायता प्रदान की जाएगी। लॉकडाउन के पहले जैसे विशेष विभाग के विशेष डॉक्टर से सलाह ले रहे थे, वैसे ही टेलीमेडिसिन से सलाह ली जा सकेगी। किसी भी अस्पताल के डॉक्टर कोविड-19 के लक्षण नहीं जानते हैं, इसके इलाज में पर्याप्त विशेषज्ञता नहीं रखते हैं और सलाह की आवश्यकता होती है तो ईसीसीएस टीम से संपर्क कर सकते हैं। सलाह देने के लिए डॉक्टर सुबह आठ से रात आठ बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

डॉक्टर भी ले सकते हैं सलाह

लेवल एक से लेकर लेवल तीन तक अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी, जो कि कोविड-19/ गैर- कोविड-19 के रोगियों का प्रबंधन कर रहे हैं और उन्हेंं विशेषज्ञों के परामर्श की आवश्यकता है तो वह भी सलाह ले सकते हैं।

किसी भी विभाग में सलाह के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क 

  • 05222668010
  • 05222668158
  • 8765981937
  • 8765981938
  • गैर कोविड मरीजों के लिए नंबर
  • 0522-2494000, 0522-2495000
  • कोविड मरीजों के लिए नंबर
  •  0522-2496000
  • राजधानी कोविड अस्पताल में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष
  • 0522-2496776, 0522-2496777
  • मोबाइल नंबर : 8005384903
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।