केंद्र और राज्य की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर शवासन
केंद्र और राज्य सरकारों की किसान विरोधी नीतियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Wed, 21 Jun 2017 11:05 PM (IST)
लखनऊ (जेएनएन)। केंद्र और राज्य सरकारों की किसान विरोधी नीतियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सड़क पर अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। यमुना एक्सप्रेस वे समेत कई सड़कों पर शवासन किया और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। योग दिवस पर किसान मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन विरोध सड़क पर दिखा। हालांकि भाकियू की आंतरिक गुटबाजी भी कहीं कहीं हावी रही।
तस्वीर-रामपुर में मुस्लिम महिलाओं का योगाभ्यासमध्य प्रदेश के मंदसौर प्रकरण व किसानों की अन्य मांगों को लेकर भाकियू ने लखनऊ को छोड़ शेष जिलों में राज्यमार्गो पर योग करने का आह्वान किया था। बुधवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, हापुड़, अलीगढ़, मुरादाबाद, बाराबंकी और सीतापुर जिलों में सड़कों पर योग से यातायात बाधित किया। किसानों का अपेक्षित समर्थन नहीं मिलने के कारण सड़क पर योग अभियान औपचारिकता साबित हुआ। भाकियू भानू गुट समेत अन्य संगठनों ने इस आंदोलन से खुद को अलग रखा। किसान संघ के मंत्री श्यामवीर सिंह ने आरोप लगाया कि योग को दुनियाभर में स्वीकार किया जा रहा है। विरोध के लिए कोई अन्य समय चुनना चाहिए।
तस्वीरों में देखें-सपा का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसमथुरा में 70 गिरफ्तार
मथुरा में मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर गोली चलाने, अब तक प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ न होने और केंद्र व राज्य सरकारों के विरोध में भाकियू (टिकैत) ने यह आयोजन किया था। सैकड़ों किसान एक्सप्रेस वे के कट पर पहुंच गए और शवासन किया। भाकियू जिला महासचिव गजेंद्र सिंह और मंडल प्रभारी सिकन्दर सिंह ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की धमकी देते हुए एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अजय अवस्थी को दिया। हाईवे पर प्रदर्शन में मथुरा पुलिस ने संगठन के जिलाध्यक्ष समेत 70 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
तस्वीरों में देखें-योग के आसनों पर जमा यूपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।