शिया कालेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो खुशखबरी, यूजी और पीजी के आवेदन शुरू, इन नए कोर्सों में इस साल प्रवेश
Lucknow News In Hindi Today प्रवेश-समिति के निदेशक डा. मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को लवि की वेबसाइट पर जाकर 100 रुपये भुगतान करके लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकृत नंबर (एलयूआरएन) प्राप्त करना अनिवार्य होगा। शिया कालेज में स्नातक व परास्नातक दोनों स्तर के आवेदन फार्म का शुल्क एक हजार रुपये है। किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। शिया पीजी कालेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 से स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। अभ्यर्थी कालेज के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in और वेबसाइट www.shiacollege.org पर जाकर आवेदन कर सकते है। प्रवेश संबंधी गाइडलाइन वेबसाइट पर अपलोड की गई है। दाखिले मेरिट से होंगे।
इन नए कोर्सों में इस साल प्रवेश
प्राचार्य प्रो. एस शबीहे रजा बाकरी ने बताया कि नए सत्र से कालेज में पांच नए कोर्स भी शुरू होंगे। इनमें स्नातक स्तर पर एल.एल.बी आनर्स (पांच वर्षीय), बी.ए (पत्रकारिता एवं जनसंचार), पीजी में एम.ए राजनीतिक शास्त्र, तथा एम.ए (शिक्षाशास्त्र) व एम.ए (इतिहास) के प्रवेश भी प्रारम्भ हो जाएगें।
ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: यूपी में लखनऊ समेत 36 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी, सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक न निकलें बाहर
समस्या पर यहां करें संपर्क
प्रवेश संबंधी किसी भी समस्या या आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थी महाविद्यालय के सीतापुर रोड, परिसर पर संबंधित काउंटर पर सुबह 11 से शाम चार बजे तक या हेल्पलाइन नंबर 7080372122, 9682815122, 8090578428 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः दूल्हे की जूता चुराई की रस्म के दौरान मारपीट, शादी में दो पक्षाें में जमकर चले लात-घूंसे, गाड़ी टूटी, चार बराती घायल
कोर्स - सीटें - प्रथम सेमेस्टर फीस छात्र - प्रथम सेमेस्टर फीस छात्रा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- बी.ए - 1046 - 4769 - 4605
- बी.काम - 700 - 5269 - 5105
- बी.काम सेल्फ फाइनेंस - 320 - 8000 - 8000
- बी.बी.ए आईबी - 60 - 25,000 - 25,000
- बी.एससी गणित - 288 - 5,749 - 5,585
- बी.एससी बायो - 262 - 5,989 - 5,825
- एल.एल.बी(लवि) - 320 - 5605 - 5,405
- एल.एल.बी (ओयू) - 6,605 - 6,405
- एम.ए उर्दू - 60 - 8,000 - 8,000
- एम.ए समाजशास्त्र - 60 - 8,000 - 8,000
- एम.ए पत्रकारिता - 60 - 25,000 - 25,000
- एम.एससी जंतु विज्ञान - 30 - 17,500 - 17,500