ऐसा सोना दिखाओ जिसे किसी महिला ने छुआ न हो! दुकान से युवक के जाते ही हो गया खेल… दंग रह गया दुकानदार
लखनऊ के पारा में एक टप्पेबाज ने शनिवार को सराफ की दुकान से करीब तीन लाख के जेवर चोरी कर लिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पारा पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं बल्दीखेड़ा में एक पेंटर ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। पारा में शनिवार को एक टप्पेबाज ने खरीदारी के बहाने सराफ की दुकान से करीब तीन लाख के जेवर पार कर दिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पारा पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह है पूरा मामला
हरिलाल सोनी की बुद्धेश्वर मंदिर के गेट नंबर-एक के पास ज्वेलरी की दुकान है। शनिवार को वह दुकान पर बैठे थे। तभी सुबह 10:30 बजे एक युवक उनकी दुकान पहुंचा और एक चांदी का सिक्का खरीदा। फिर उसने सराफ से दो ग्राम तक का सोने का सामान दिखाने की बात कही।
हरिलाल ने एक बाली दिखाई। युवक ने ऐसा सोना दिखाने की बात कही, जिस पर किसी भी महिला का हाथ न लगा हो। इस पर सराफ ने एक डिब्बा निकाला, जिसमें सोने की पांच चेन, कान के एक जोड़ी झाले, नथुनी और सात ग्राम गला हुआ सोना दिखाया। सोने की कीमत करीब तीन लाख रुपये है, जिसे लेकर वह फरार हो गया।
महाराज को दुकान में लाने की कही बात
कुछ देर जेवर देखकर युवक किसी महाराज को दुकान में लाकर खरीदारी करने की बात कह वहां से चला गया। सराफ जब अपनी दुकान का माल समेटने लगे तो उन्हें सोने के जेवर से भरा डिब्बा गायब मिला। उन्होंने काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चल सका।
पीड़ित ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें आरोपी डिब्बा चुराते दिखा। हरिलाल ने घटना की जानकारी पारा पुलिस को दी। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के मुताबिक फुटेज में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है।
पारा में पेंटर ने फांसी लगाई
पारा के बल्दीखेड़ा रहने वाले बलराम सिंह (36) पुत्र राम खेलावन पेंटिंग का काम करता था। सात नवंबर को काम करते वक्त घर की छत से नीचे गिर गया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। इससे उसकी मानसिक हालत बिगड़ गई थी और वह काफी परेशान रहने लगा था।
शुक्रवार को पत्नी पूजा अपने दो बच्चों के साथ उन्नाव गई थी। रविवार सुबह आठ बजे घर पहुंची तो बलराम सिंह घर की छत के सहारे गमछे से लटका मिला। पंखे से लटका देख पत्नी की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके से पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई प्रेम सिंह राजपूत का कहना है हादसे के बाद से वह तनाव में रहने लगे थे, इसलिए ऐसा कदम उठाया होगा।
यह भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सख्त निर्देश, कहा- अस्पतालों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।