Shubhanshu Shukla: पर्याप्त लगेज साथ में लाए हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, लखनऊ में रहेगा तीन दिन का प्रवास
Shubhanshu Shukla came to Lucknow with Sufficient Luggage लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला अपने माता-पिता भाई-बहन और तमाम रिश्तेदारों से मिले। लखनऊ प्रवास के दौरान वो सुरक्षा कारणों से अपने घर नहीं जा पाएंगे। जिला प्रशासन ने परिवार के साथ उनके ठहरने की व्यवस्था नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में की है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : देश के नए सितारे एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बड़ा मिशन पूरा करने के बाद सोमवार को अपने घर लखनऊ पहुंचे।
लखनऊ एयरपोर्ट से सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर स्कूल तक की उनकी यात्रा के दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया तो उन्होंने भी अभिवादन किया। शुभांशु शुक्ला अपने साथ पर्याप्त मात्रा में लगेज लाए हैं और फिलहाल उनका राजधानी में तीन दिन का प्रवास है।
आगमन पर मां बेहद खुश
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ में प्रवास के दौरान भी त्रिवेणी नगर में अपने आवास नहीं जा पाएंगे। सुरक्षा कारणों से उनको घर नहीं भेजा जा रहा है। राज्य अतिथि का दर्जा पाने वाले देश के गौरव शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौटने के बाद आज तीन दिन के प्रवास पर अपने शहर लखनऊ पहुंचे हैं। उनके आगमन पर मां बेहद खुश हैं।
शुभांशु लखनऊ एयरपोर्ट पर अपने माता-पिता, भाई-बहन और तमाम रिश्तेदारों से मिले। लखनऊ प्रवास के दौरान वो सुरक्षा कारणों से अपने घर नहीं जा पाएंगे। जिला प्रशासन ने परिवार के साथ उनके ठहरने की व्यवस्था नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में की है। उनके जितने भी कार्यक्रम या मुलाकातें होगी वो इसी गेस्ट हाउस से होंगी। सुरक्षा कारणों से शुभांशु को उनके घर जाने की अनुमति फिलहाल नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- Group Captain Shubhanshu Shukla: पत्नी और पुत्र के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले शुभांशु शुक्ला
इससे पहले शुभांशु सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्कूल सिटी मॉन्टेसरी के छात्रों ने फूल मालाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- ‘मिशन अंतरिक्ष का यह स्वर्णिम काल…’ लखनऊ पहुंचने पर शुभांशु शुक्ला ने स्पेस को लेकर बताई बड़ी बातें
अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला एक हफ्ते से दिल्ली में थे, जिसके बाद आज वो अपने शहर लखनऊ पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।