Move to Jagran APP

PCS Transfer in UP: यूपी में छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला, बाराबंकी व उन्नाव के एडीएम भी बदले

उत्तर प्रदेश शासन ने छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई तैनाती की है। राकेश सिंह को लखनऊ में एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) से बदलकर बाराबंकी में एडीएम (वित्त व राजस्व) बनाया गया है। सुशील कुमार गोंड जो गोरखपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी थे अब उन्नाव में एडीएम (वित्त व राजस्व) होंगे। राजेश कुमार वर्मा जो इटावा में एसडीएम थे अब जालौन के नगर मजिस्ट्रेट होंगे।

By Alok Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:45 PM (IST)
Hero Image
यूपी में छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला - प्रतीकात्मक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई तैनाती की है। राकेश सिंह को लखनऊ में एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) से बदलकर बाराबंकी में एडीएम (वित्त व राजस्व) बनाया गया है। सुशील कुमार गोंड, जो गोरखपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी थे, अब उन्नाव में एडीएम (वित्त व राजस्व) होंगे।

राजेश कुमार वर्मा, जो इटावा में एसडीएम थे, अब जालौन के नगर मजिस्ट्रेट होंगे। प्रमोद झा को चित्रकूट से स्थानांतरित कर झांसी का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

राम अवतार, जो औरैया में एसडीएम थे, अब रायबरेली के नगर मजिस्ट्रेट होंगे। देश दीपक सिंह को बरेली से बुलंदशहर भेजा गया है, जहां वे नगर मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभालेंगे। शासन ने सभी अधिकारियों को जल्द नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
राकेश सिंह एडीएम (नगर ट्रांस गोमती), लखनऊ  एडीएम (वित्त व राजस्व) बाराबंकी।
सुशील कुमार मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर  एडीएम (वित्त व राजस्व) उन्नाव।
राजेश कुमार वर्मा  एसडीएम इटावा  नगर मजिस्ट्रेट जालौन।
प्रमोद झा  एसडीएम चित्रकूट नगर मजिस्ट्रेट झांसी।
राम अवतार एसडीएम औरैया  नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली।
देश दीपक सिंह  एसडीएम बरेली नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर।

यूपी के 14 PCS अफसर बनेंगे IAS अधि‍कारी

वर्ष 2008 बैच के पीसीएस अधिकारियों को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में सोमवार को 7,600 रुपये से 8,700 रुपये ग्रेड पे देने पर सहमति बन गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि मेरिट के आधार पर आने वाले बेदाग अफसरों को नया ग्रेड पे दिया जाएगा। वहीं, 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पीसीएस अधिकारियों को अब 6,600 रुपये के स्थान पर 7,600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

प्रदेश में वर्ष 2008 बैच के कुल 14 पीसीएस अफसर हैं। जल्द ही इस बैच के अफसरों को आईएएस में पदोन्नति होनी है। इसी तरह वर्ष 2011 और वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अफसरों को 12 साल की सेवा पूरी करने पर 7,600 रुपये ग्रेड पे देने के नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है। वर्ष 2011 बैच में 22 और 2012 बैच में 47 पीसीएस अधिकारी हैं।

ये भी पढे़ं - यूपी के 14 PCS अफसर बनेंगे IAS अधि‍कारी, ग्रेड पे में भी होगी बढ़ोतरी; DPC की बैठक में बनी सहमत‍ि‍

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।