Move to Jagran APP

Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे 1700 हेक्टेयर में लगेंगे सोलर प्लांट, एक लाख घरों को मिलेगी बिजली

प्रदेश में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित कर रही है। उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा इस परियोजना पर काम किया जा रहा है। पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) माडल के तहत सोलर प्लांट्स लगाए जाएंगे। इसके लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर भूमि भी चिह्नित की है।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 10:19 PM (IST)
Hero Image
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोलर पैनल लगाने के लिए 1700 हेक्टेयर भूमि चिह्नित।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के आसपास 1700 हेक्टेयर भूमि पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है। 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर टस्को लि, टोरेंट पावर लि, सोमाया सोलर साल्यूशंस प्रालि, 3 आर मैनेजमेंट लि, अवाडा एनर्जी लि, एरिया बृंदावन पावर लि, एरिशा ई मोबिलिटी और महाप्राइट जैसी कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

550 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य वाली इस परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परियोजना के पूरा होने पर एक्सप्रेसवे व उससे जुड़े एक लाख घरों को बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।

प्रदेश में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित कर रही है। उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा इस परियोजना पर काम किया जा रहा है। पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) माडल के तहत सोलर प्लांट्स लगाए जाएंगे। इसके लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर भूमि भी चिह्नित की है। एक्सप्रेसवे पर मुख्य मार्ग और सर्विस लेन के बीच में 15 से 20 मीटर चौड़ी पट्टी वाला क्षेत्र पूरे एक्सप्रेस-वे में खाली है, इसी पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी की जा रही है। परियोजना की उम्र 25 वर्ष होगी। कंपनी के चयन को लेकर बोली प्रक्रिया जल्द पूरी करवाने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP News: राजस्व मामलों में लापरवाही पर सीएम योगी का एक्शन, 10 मंडलायुक्त और सात डीएम को नोटिस; हो सकती है बड़ी कार्रवाई

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, यूपीडा को भी मिलेगा लाभ

एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। परियोजना से यूपीडा को लीज रेंट के रूप में चार करोड़ रुपये की आय होगी। साथ ही, उत्पन्न ऊर्जा के विक्रय के रूप में 50 करोड़ रुपये तक का वार्षिक लाभ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: मनरेगा में वित्तीय अनियमितता पर योगी सरकार सख्त, सभी संयुक्त ग्राम विकास आयुक्त को लिखा गया पत्र; 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।