Move to Jagran APP

Indian Railway: मुम्बई लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन 13 से, यात्रियों को मिलेगी राहत

दीपावली और छठ पर्व पर मुम्बई से पूर्वांचल आने वाले लोगो को लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए रेलवे एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन तीन फेरे के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन झारखंडी और आनंद नगर होकर गोरखपुर जाएगी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 12:33 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 04:10 PM (IST)
लखनऊ से मुंबई के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेने, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत।

लखनऊ, जेएनएन। दीपावली और छठ पर्व पर मुम्बई से पूर्वांचल आने वाले लोगो को लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए रेलवे एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन तीन फेरे के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन झारखंडी और आनंद नगर होकर गोरखपुर जाएगी। ट्रेन नंबर 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन शाम 5:28 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 1:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, झांसी, ऊरई , कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ , बाराबंकी, जरवलरोड , करनैलगंज , गोंडा, बलरामपुर, झारखंडी, तुलसीपुर, बढ़नी, नौगढ़ , आनन्दनगर से 00.10 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि वापसी में 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 14 से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:20 बजे चलकर अगले शाम चार बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुॅचेगी। एलएचबी बोगियों वाली इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की तीन, स्लीपर की 12, एसी थर्ड की चार और एसी सेकंड की एक बोगियां होंगी।

बिहार के लिए और स्पेशल ट्रेनें  रेलवे बिहार के लिए और स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 04462 पूजा स्पेशल 12 नवंबर को आनंद विहार से रात 8:20 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली के रास्ते सुबह 5:15 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर शाम छह बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04461 पूजा स्पेशल 13 नवंबर को दरभंगा से रात नौ बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:40 लखनऊ पहुंचकर आनन्द विहार शाम 7:30 बजे पहुॅचेगी। ट्रेन 04156 पूजा स्पेशल 11 नवंबर को कानपुर सेन्ट्रल से सुबह पांच बजे चलकर 6:35 बजे लखनऊ होकर गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होकर शाम 6:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.