Move to Jagran APP

महाकुंभ में स्वयंसेवकों को दिया जाएगा आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण, मेगा मॉक एक्सरसाइज भी होगी

महाकुंभ-2025 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपी एसडीएमए) संयुक्त रूप से स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके अलावा महाकुंभ से पहले प्रयागराज में आपदा प्रबंधन के लिए एक मॉक एक्सरसाइज भी आयोजित की जाएगी। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सय्यद अता हसनैन ने यूपी एसडीएमए के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी के साथ बैठक में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विमर्श किया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:08 AM (IST)
Hero Image
प्रभावी आपदा प्रबंधन के लिए मॉक एक्सरसाइज भी होगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ-2025 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) व उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपी एसडीएमए) मिलकर स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण कराएंगे। महाकुंभ से पूर्व प्रयागराज में प्रभावी आपदा प्रबंधन के लिए मॉक एक्सरसाइज भी होगी। 

एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सय्यद अता हसनैन ने यूपी एसडीएमए के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी के साथ बैठक में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विमर्श किया। 

महाकुंभ से पूर्व सिविल डिफेंस, आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, होमगार्ड व अन्य स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया। 

दिसंबर माह में सभी संबंधित विभागों, संस्थाओ/संगठनों के साथ कुंभमेला में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए विशेष चर्चा भी होगी। जनवरी 2025 में मेगा मॉक एक्सरसाइज भी होगी। कुंभ मेला क्षेत्र व आसपास आपदा प्रबंधन योजना के तहत विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

यूपी में निवेश बढ़ाने के लिए साझीदार बना नार्वे-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स

लखनऊ। व्यापार संबंधों को मजबूत करने के साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्वेस्ट यूपी और नार्वे-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनआईसीसीआई) ने मंगलवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। 

एमओयू पर इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक प्रकाश व नार्वे-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हेल्गे ट्रिटी ने हस्ताक्षर किए। उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए हुए इस एमओयू के तहत नार्वे और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा दिया जाएगा। 

दोनों पक्षों के बीच हुए एमओयू को लेकर जारी बयान में कहा गया कि यह समझौता यूपी में नार्वे के कारोबारियों के लिए नए निवेश के द्वार खोलने में भी मददगार साबित होगा। इन्वेस्ट यूपी और नार्वे-इंडिया चैंबर ऑफ संयुक्त गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे राज्य में निवेश के अवसर बढ़ेंगे।

इंसास राइफल से लैस होंगे जेलकर्मी

लखनऊ। जेलों की सुरक्षा में तैनात जवानों के हाथों में भी जल्द इंसास राइफल नजर आएंगी। शासन ने कारागार विभाग के लिए पहले चरण में 107 इंसास राइफल (5.56 एमएम) व 21,429 कारतूसों की खरीद के लिए 2.41 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। 

पुलिस के बाद जेलकर्मियों काे भी भारी-भरकम थ्री-नाट-थ्री (.303) राइफल से छुटकारा दिलाने का निर्णय किया गया था। इसी कड़ी में जेलकर्मियों के लिए इंसास राइफल की खरीद शुरू की गई है। 

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीते दिनों जेलों के सुरक्षा प्रबंधों व अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक के उपयोग को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जेलों में अन्य सुरक्षा प्रबंधों के साथ ही इंसास राइफल की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई थी। कारागार विभाग ने राइफल व कारतूस की खरीद का शासनादेश जारी किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।