गुजरात में पांचों सीट हारेगी सपा, पीएम को नीच कहा जाना गलतः मुलायम
मुलायम सिंह यादव ने मणिशंकर अय्यर प्रकरण समेत कई राजनीतिक मामलों में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को नीच कहा जाना गलत है। साथ ही मुलायम की सख्त बातें।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 10 Dec 2017 05:53 PM (IST)
लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज इटावा में मणिशंकर अय्यर प्रकरण समेत कई राजनीतिक मामलों में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को नीच कहा जाना गलत करार दिया। राहुल गांधी को 2019 में प्रधानमंत्री का चेहरा मानने पर असहमति जाहिर की। भाजपा के मंदिर बनाने को लेकर सवाल उठाए और गुजरात में सपा की सातों सीटें हारने की भविष्यवाणी की। मुलायम सिंह ने आज शाम यूपी के राज्यपाल रामनाईक से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ेः यूपी और गुजरात एक करने में जुटे सीएम योगी, फिर गुजरात जाएंगेमुलायम की सख्त बातें
- गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि अखिलेश यादव अपनी पांचो सीटे हारेंगे।
- गुजरात के पूरे चुनाव नतीजों को लेकर मुलायम ने चुप्पी साधे नजर आए।
- राहुल गांधी को 2019 में प्रधानमंत्री का चेहरा मामने से इन्कार किया।
- समाजवादी पार्टी में राहुल गांधी के बारे में हमारी पार्टी में कोई चर्चा नहीं।
- मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी को नीच कहे जाने को गलत करार दिया
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन पर लंबी उम्र की बधाई दी
- भाजपा के अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात पर सवाल उठाया।
मुलायम-राज्यपाल मुलाकात
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे का हाल पूछा व अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। राज्यपाल ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। इससे पहले राज्यपाल राम नाईक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास गए थे। इसी दिन उन्होंने मुलायम सिंह यादव को राजभवन आने का न्यौता दिया था। यह भी पढ़ेः महंगी बिजली सबका विकास और ध्वस्त कानून व्यवस्था भाजपा का सुशासनः विपक्षभाजपा के मंदिर मुद्दे पर सवालमुलायम ने कहा कि गुजरात में पांच सीटों पर प्रत्याशी लड़ा रहे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी सीटें हारेंगे। हालांकि चुनाव के पूरे नतीजे को लेकर वह कुछ नहीं बोले। सिविल लाइन स्थित आवास पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह लालू यादव के उस बयान से सहमत नहीं हैं जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को 2019 में प्रधानमंत्री का चेहरा बताया था। ऐसे किसी मुद्दे पर सपा में कोई चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहे जाने के मामले पर बोले कि अगर वह हमारी पार्टी में होते तो सिर्फ निलंबित नहीं होते, उन्हें पार्टी से निकाल देते। भाजपा द्वारा राम मंदिर बनाए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा क्यों नहीं बना लेती मंदिर। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।यह भी पढ़ेः Fetus in Fetu: बीएचयू के चिकित्सकों ने बच्चे के पेट से निकाला बच्चाशिवपाल के बयान का समर्थनमुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान, मजदूर और गरीब सब परेशान हैं। किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है। शिवपाल यादव के बयान अब पार्टी में एका नहीं है इसलिए हम निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके का समर्थन करते हुए मुलायम ने कहा कि शिवपाल ने सही बात कही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।