Dr Shakuntala Misra University: जिन छात्रों को छूटी परीक्षाएं, उन्हें फिर मिलेगा मौका, नियम व शर्तें
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीते 23 फरवरी को जिन विद्यार्थियों ने बिहार विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 में शामिल होने की वजह से विश्वविद्यालय में 22 फरवरी (द्वितीय पाली) की सेमेस्टर परीक्षा नहीं दी थी। उन्हें प्रार्थना पत्र प्रवेश पत्र रेल या बस टिकट की छायाप्रति के आधार पर उस प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय उन विद्यार्थियों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं फिर से कराएगा जो बिहार विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग पटना, सीयूईटी (पीजी) आदि परीक्षाओं में शामिल होने की वजह से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे।
ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को 18 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में प्रार्थना पत्र सभी संलग्नकों के साथ देना होगा। इसके बाद नवीन तिथि निर्धारित करके परीक्षाएं शीघ्र आयोजित की जाएंगी। सोमवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीते 23 फरवरी को जिन विद्यार्थियों ने बिहार विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 में शामिल होने की वजह से विश्वविद्यालय में 22 फरवरी (द्वितीय पाली) की सेमेस्टर परीक्षा नहीं दी थी। उन्हें प्रार्थना पत्र, प्रवेश पत्र, रेल या बस टिकट की छायाप्रति के आधार पर उस प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
इसी तरह बी.ए पांचवें सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थी जिनकी 15 मार्च को बिहार लोक सेवा आयोग की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा की वजह से विश्वविद्यालय की परीक्षा छूट गई थी, उन्हें भी प्रार्थना पत्र, बस, रेल टिकट की छाया प्रति देनी होगी।
इसके अलावा सीयूईटी (पीजी)-2024 परीक्षा देने वाले विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र एवं सेमेस्टर का उल्लेख कर आवेदन करें। इन्हें भी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।