Sultanpur News: सुलतानपुर में दोस्तों संग गोमती नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 17 घंटे बाद शव बरामद
Sultanpur News साथियों संग नहाने गया युवक गोमती नदी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से उसकी काफी तलाशी की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। 17 घंटे बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2022 02:55 PM (IST)
सुलतानपुर, संवादसूत्र। साथियों संग नहाने गया युवक शनिवार की शाम करौंदिया स्थित गोमती नदी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से उसकी काफी तलाशी की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। करीब तीन घंटे के सर्च अभियान के बाद ग्यारह बजे युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
चौरे चनहुली कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या निवासी परशुराम यादव व कस्बा निवासी अज्जू खान, राधे यादव व लोकेश उर्फ लकी मोदनवाल गहरे दोस्त हैं। शनिवार की शाम चारों कूरेभार स्थित होटल में आए और वहां खाने-पीने के बाद सभी गोमती नदी में स्नान करने के लिए बाइक से सुलतानपुर के लिए निकल पड़े। साईं कुुटी के पास बाइक खड़ी करने के बाद सभी घाट पर पहुंचे।
लोकश मोदनवाल गोमती नदी में नहाने उतर गया और तीनों वहीं किनारे बैठकर आपस में बातचीत करने लगे। बहाव तेज हाेने के चलते लोकेश नदी की बीच धार में चला गया और डूबने लगा। यह देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे आसपास के लाेग पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही घंटाघर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार भी पहुंच गए।
मछुआरों ने करीब दो घंटे तक तलाश की, लेकिन लोकेश का पता नहीं चल सका। रात अधिक होने के चलते सर्च अभियान रोक दिया गया। सुबह दारोगा मुकेश कुमार लोकेश की तलाश के लिए फिर से गाेताखोरों को लेकर गोमती नदी घाट पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। लकी कूरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर था।
परिवारजन से जताई अनहोनी की आशंका : मृतक के पिता रमेश चंद्र मोदनवाल ने तीनों साथियों के खिलाफ साजिश के तहत मार डालने का आरोप लगाया है। हालांकि इस संबध में काई तहरीर नहीं दी गई है। मुकेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में देर रात परशुराम यादव, अज्जू खान व राधे यादव का मेडिकल कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।