Move to Jagran APP

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका को सुनने से किया इन्कार, कहा- जाएं इलाहाबाद हाई कोर्ट

Mukhtar Ansari Case Hearing सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। उनकी पत्नी ने माफिया मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताते हुए याचिका दाखिल की थी।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 06:39 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी।
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने सोमवार को उसकी पत्नी अफशां अंसारी की याचिका पर किसी तरह का हस्तक्षेप करने या आदेश जारी करने से इन्कार कर दिया। अफशां ने जेल में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा और इस संबंध में किसी भी तरह का आदेश पारित करने से भी मना कर दिया है। शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट से इस मामले में तेजी से सुनवाई करने की बात भी कही है।

इससे पहले गुरुवार को अफशां अंसारी और उनके पुत्र उमर अंसारी ने जेल में मुख्तार अंसारी की जान को खतरे का अंदेशा जताते हुए प्रयागराज की विशेष अदालत में आवेदन दाखिल किया था। इसमें उन्होंने कहा था, 'बैरकों के अंदर व बाहर के अलावा बाथरूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे उन्हें (मुख्तार को) समस्या हो रही है। पंजाब के रोपड़ जिले से बांदा जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित मेडिकल टीम भी नियमित रूप से मेडिकल चेक-अप नहीं कर रही है।' आवेदन में उन्होंने अधिकारियों से इस मामले को देखने का अनुरोध किया था।

सुप्रीम कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी ने उनकी जान को खतरा बताते हुए याचिका दाखिल की थी। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया। मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। वहां के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में अफशां अंसारी ने याचिका में कहा था कि मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है और इस मामले में फेयर ट्रायल हो और मुख्तार अंसारी का एनकाउंटर न किया जाए। याचिका में यह भी कहा गया था कि माफिया डान ब्रजेश सिंह सरकार का हिस्सा है और वो बेहद प्रभावशाली है। वह मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश कर सकता है। इसलिए कोर्ट में पेशी दौरान समुचित सुरक्षा दी जाए।

बता दें कि मुख्‍तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। मुख्‍तार अंसारी के बांदा जेल में शिफ्ट‍िंग की उत्तर प्रदेश सरकार ने खासी तैयारियां की थीं। मुख्तार अंसारी के बांदा जेल पहुंचने से पहले बांदा जेल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था। यूपी में जान का खतरा बताते हुए मुख्तार अंसारी ने पंजाब में एक मामूली केस में समर्पण कर दिया था और तब से वहां की जेल में बंद था। पंजाब सरकार ने भी उसे यूपी ट्रांसफर किए जाने का विरोध किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।