स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 ने यूपी में खोली गंगा सफाई के दावों की पोल, 10 शहरों में सीधे गिरते मिले गंदे नाले
Swachh Survekshan 2022 स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी में गंगा किनारे के 20 शहरों के कुल 162 घाटों की पड़ताल की गई। इनमें से 14 शहरों के घाटों पर जागरूकता फैलाने के लिए कूड़ा-करकट आदि न फैलाने संबंधी संदेश लगाए गए थे जबकि 6 में ऐसे कोई संदेश नहीं दिखाई दिए।
By Jagran NewsEdited By: Umesh TiwariUpdated: Fri, 07 Oct 2022 11:02 PM (IST)
Swachh Survekshan 2022: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 ने उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे के शहरों की सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। 20 शहरों में से 10 शहरों में गंदे नाले बगैर किसी शोधन के सीधे गंगा नदी में गिरते हुए मिले हैं। सर्वेक्षण में केवल पांच शहरों में नाले शोधन के साथ गंगा नदी में गिरते हुए मिले हैं। तीन घाटों पर नदी में कूड़ा-कचरा उतराता हुआ मिला है। यहां साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
स्वच्छ सर्वेक्षण में 162 घाटों की पड़ताल
स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे के 20 शहरों बिजनौर, कन्नौज, गढ़मुक्तेश्वर, बिठूर, अनूपशहर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बबराला, गंगाघाट, चुनार, झूसी, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़, हस्तिनापुर, बलिया, नरौरा, रामनगर, मीरजापुर-विंध्याचल, सैदपुर व गाजीपुर के कुल 162 घाटों की पड़ताल की गई। इनमें से 14 शहरों के घाटों पर जागरूकता फैलाने के लिए कूड़ा-करकट आदि न फैलाने संबंधी संदेश लगाए गए थे। बबराला, बलिया, गंगाघाट, हस्तिनापुर, झूंसी व रामनगर में ऐसे कोई संदेश नहीं दिखाई दिए।
चार शहरों में नहीं सफाई की कोई व्यवस्था
13 शहरों के गंगा घाटों पर दो डिब्बे वाले कूड़ादान रखे हुए मिले। बबराला, बलिया, चुनार, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़, हस्तिनापुर, रामनगर व सैदपुर के घाटों पर स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम को कूड़ेदान नहीं मिले। जांच में पाया गया कि 16 शहरों के घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था थी जबकि बलिया, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़, हस्तिनापुर व रामनगर में घाटों की साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। 17 शहरों के घाटों पर गंगा नदी में ठोस अपशिष्ट नहीं मिला है जबकि तीन घाटों फर्रुखाबाद-फतेहगढ़, गंगाघाट व रामनगर में गंगा नदी में ठोस अपशिष्ठ उताराता हुआ मिला है।किसको मिले कितने अंक
- शहर - अंक (अधिकतम 100)
- बिजनौर - 80
- कन्नौज - 76
- गढ़मुक्तेश्वर - 74.67
- बिठूर - 70
- अनूपशहर - 66
- वाराणसी - 66
- प्रयागराज - 62
- कानपुर - 52
- बबराला - 48
- गंगाघाट - 46
- चुनार - 46
- झूंसी - 40
- फर्रुखाबाद - फतेहगढ़ - 38
- हस्तिनापुर - 34.67
- बलिया - 34.67
- नरौरा - 32
- रामनगर - 28
- मीरजापुर - विंध्याचल - 27
- सैदपुर - 22
- गाजीपुर - 9
यह भी पढ़ें : यूपी में 83% आयुष्मान लाभार्थियों को योजना की अच्छी समझ, IIT चेन्नई के सर्वे में मिले नतीजे
यह भी पढ़ें : भारतीय कंपनी के कफ सिरप पर WHO के प्रतिबंध के बाद UP में अलर्ट, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए सख्त निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।