Move to Jagran APP

Swami Prasad Maurya: 'मैं चुनौती देता हूं उन्‍हें...', मां लक्ष्‍मी पर व‍िवाद‍ित बयान देकर घि‍रे स्‍वामी प्रसाद मौर्य अब क्‍या बोले?

स्‍वामी प्रसाद ने कहा अगर हम अपनी कल्पना के आधार पर किसी को 1000 भुजाओं वाला या 20 भुजाओं वाला या 10 भुजाओं वाला बना दें कल्पना तो कल्पना ही है। मैंने वही कहा जो व्यावहारिक है सत्य पर आधारित वैज्ञानिक और सनातन भी। मैंने सनातन धर्म के अनुसार बात की। मैंने कहा कि लोगों को अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह वास्तविक अर्थों में गृह लक्ष्मी है।

By AgencyEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Mon, 13 Nov 2023 06:06 PM (IST)
Hero Image
स्वामी प्रसाद ने कहा- वास्तविक अर्थों में आपकी पत्नी आपके 'घर की लक्ष्मी' है।- फाइल फोटो
एएनआई, लखनऊ। Swami Prasad Maurya: अपने विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ''मैंने अकेले चार भुजाओं की बात नहीं की थी, मैंने आठ भुजाओं, दस भुजाओं, 1000 भुजाओं की भी बात कही थी। ऐसा कोई बच्चा देश में कभी पैदा नहीं हुआ। अगर ऐसा हुआ, तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मुझे बताएं, मैं इसे स्वीकार करूंगा।''

स्‍वामी प्रसाद ने कहा, अगर हम अपनी कल्पना के आधार पर किसी को 1000 भुजाओं वाला या 20 भुजाओं वाला या 10 भुजाओं वाला बना दें, कल्पना तो कल्पना ही है। मैंने वही कहा जो व्यावहारिक है, सत्य पर आधारित, वैज्ञानिक और सनातन भी। मैंने सनातन धर्म के अनुसार बात की। मैंने कहा कि लोगों को अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वह वास्तविक अर्थों में 'गृह लक्ष्मी' है।"

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर माता लक्ष्मी का किया अपमान, पत्नी की पूजा की पोस्ट कीं तस्वीरें

स्वामी प्रसाद ने आगे कहा, "वास्तविक अर्थों में, आपकी पत्नी आपके 'घर की लक्ष्मी' है, जिस तरह से वह घर संभालती है, उसकी चिंता करती है और उसके रखरखाव और समृद्धि के लिए काम करती है, ऐसा कोई और नहीं कर सकता... तो जब वह असली 'गृह लक्ष्मी' है, तो उसकी पूजा करने में आपत्ति क्यों? तो हमारे देश की संस्कृति के अनुसार 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता'...के अनुसार हमारी संस्कृति, हमें अपनी पत्नी का सम्मान, पूजा और आदर करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गया है', सपा नेता पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णन; CM योगी से की ये मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।