Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश में 10 लाख सोलर रूफटॉप स्थापित करेगी टाटा पावर, मिलती है एक लाख रुपये तक की सब्सिडी

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में दस लाख सोलर रूफटॉप की स्थापना की जाएगी। यह लक्ष्य टाटा पावर कंपनी ने तय किया है अभी तक कंपनी 10 हजार सोलर रूफटॉप स्थापित कर चुकी है। सोलर रूफटॉप लगाने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है। कंपनी बिजली की बचत करने व सौर ऊर्जा को लेकर जागरूक करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:35 PM (IST)
Hero Image
कंपनी सौर ऊर्जा को लेकर जागरूक करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। टाटा पावर कंपनी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में दो वर्षों में दस लाख सोलर रूफटॉप की स्थापना का लक्ष्य रखा है। अभी तक कंपनी 10 हजार सोलर रूफटॉप स्थापित कर चुकी है। साथ ही कंपनी उत्तर प्रदेश के एक हजार स्कूलों के पांच लाख विद्यार्थियों को बिजली की बचत करने व सौर ऊर्जा को लेकर जागरूक करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

टाटा पावर कंपनी के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक डॉ. प्रवीर सिन्हा ने गुरुवार को लखनऊ के गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम होटल में पत्रकारों से कहा कि कंपनी लखनऊ, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर, झांसी, वाराणसी, प्रयागराज व अलीगढ़ में 136 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप की स्थापना कर चुकी है। 

उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप लगाने पर सरकार की तरफ से 1,08,000 रुपये की अधिकतम सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में टाटा पावर व नोएडा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) किया गया है। कंपनी अगले 25 वर्षों तक हवाई अड्डे को क्लीन ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। 

माइक्रो ग्रिड सल्यूशन को बढ़ावा दे रही कंपनी

उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी व बहराइच में कंपनी माइक्रो ग्रिड सल्यूशन को बढ़ावा दे रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के 230 सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट को संचालित कर रही है। इनमें उत्तर प्रदेश में 39 से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट भी शामिल हैं। वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर कंपनी अयोध्या क्षेत्र में ईवी के बुनियादी ढांचे के विकास पर काम कर रही है। 

साथ ही बड़ी कॉलोनियों में सोसायटियों की सहमति से ईवी चार्जिंग प्वाइंट बनाने पर भी तेजी के साथ काम किया जा रहा है। इससे हर जिले में कम से कम 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी पावर ट्रांसमिशन लाइन पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आज कटेहरी व मझवां में करेंगे जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो चुनावी रैली करेंगे। वे अंबेडकरनगर की कटेहरी व मीरजापुर की मझवां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

इससे पहले भी मुख्यमंत्री 10 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री दिन में 11 बजे अंबेडकरनगर के दाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा करेंगे। यहां से भाजपा ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है।

योगी की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के लिए होगी। यह जनसभा चंदईपुर में आयोजित की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।