Move to Jagran APP

तैयार हो जाइए! उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को मिलने वाला है इनाम, प्रत्येक जिले से दो-दो अध्यापकों के मांगे गए नाम

परिषदीय स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो ऑनलाइन पढ़ाई पंजीकरण उपस्थिति और सूचना आदान-प्रदान में सक्रिय हैं। एससीईआरटी ने 30 नवंबर तक जिलों से दो उत्कृष्ट शिक्षकों के नाम मांगे हैं जो राज्य स्तरीय आइसीटी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता दिसंबर में होगी जिसमें विजेता शिक्षक अन्य शिक्षकों को भी डिजिटल शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:49 PM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को मिलने वाला है इनाम - प्रतीकात्मक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे शिक्षक जो आनलाइन माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति आनलाइन दर्ज कर रहे हैं, सूचनाओं का आदान-प्रदान व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) पुरस्कार ऐसे अध्यापकों को दिया जाएगा।

जिलों से मांगे गए नाम

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी जिलों से 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो-दो शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय आइसीटी प्रतियोगिता के लिए मांगे गए हैं। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जिला स्तर पर पारदर्शी चयन के माध्यम से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों के नाम भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों में रोचक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने पर जोर दिया जा रहा है।

विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित

विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किया गया है और इसका अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए इसके लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आइसीटी प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित कराए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक अपने-अपने जिलों में दूसरे शिक्षकों को भी डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए प्रेरित करेंगे। यही नहीं अध्यापकों को यह प्रशिक्षण भी देंगे।

मांगों काे लेकर निदेशालय पर धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक

शाहाबाद : माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के पदाधिकारी व शिक्षक पुरानी पेंशन और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली को लेकर पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर 13 नवंबर को धरना देंगे। नेहरू म्युनिसिपल कन्या इंटर कालेज में आयोजित शैक्षिक गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के माध्यमिक शिक्षक एक दिन का अवकाश लेकर धरने में शामिल होंगे।

माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ मंडल अध्यक्ष विधान चंद्र द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों की लंबित मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए संघर्ष किया जाना आवश्यक हो गया है। हमारी मांग है कि तदर्थ शिक्षक, व्यवसायिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक को विनियमित करते हुए पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रधानाचार्य के माध्यम से की जाए। सत्यम दीक्षित, नूरुल हुमा, अंबरीष सक्सेना, वैशाली यादव, वर्तिका शुक्ला, वंदना दीक्षित आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।