Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tejas Class Train: अगले 60 दिनों की बुकिंग शुरू, सबसे ज्‍यादा डिमांड 25 अक्‍टबूर की Lucknow News

लखनऊ से दिल्‍ली के बीच शुरू हुई तेजस क्‍लास के लिए एडवांस बुकिंग की होड़। चेयरकार का किराया भी बढ़ा।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 22 Sep 2019 02:00 PM (IST)
Hero Image
Tejas Class Train: अगले 60 दिनों की बुकिंग शुरू, सबसे ज्‍यादा डिमांड 25 अक्‍टबूर की Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन।  देश की सबसे आधुनिक सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्री महंगा टिकट खरीदने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस ट्रेन का रिजर्वेशन शुक्रवार रात शुरू हुआ। देखते ही देखते इसकी 60 दिनों की बुकिंग शुरू हो गई। हालांकि सबसे अधिक डिमांड 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से लखनऊ आने के लिए रही। इस तिथि में लगभग सभी सीटें शनिवार शाम तक फुल हो गईं।

नई दिल्ली से लखनऊ के लिए 25 अक्टूबर को तेजस एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का किराया 3295 रुपये तक पहुंच गया। इस ट्रेन का चेयरकार का न्यूनतम 1125 रुपये किराया पहले की 10 सीटों की बुकिंग पर ही 1450 रुपये तक हो गया। सुबह करीब 11 बजे तक चेयरकार की 453 सीटें बुक हो चुकी थी और किराया 3295 रुपये तक हो गया। आइआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक एसी चेयरकार का अधिकतम किराया 3295 रुपये तक हो सकता है।

एक्जक्यूटिव का किराया शनिवार सुबह 10 बजे 19 सीटें बची रहने पर भी 4325 रुपये तक पहुंच गया। जिस 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से लखनऊ का तेजस का चेयरकार का टिकट 3295 रुपये तक पहुंच गया। उसी दिन शताब्दी एक्सप्रेस का किराया 1165 रुपये ही पहुंच सका। दीपावली पर लखनऊ आने के लिए 25 अक्टूबर को विमान के किराये के कुछ करीब तक तेजस का किराया पहुंच गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें