Dress Code: यूपी के वो 5 मंदिर जहां नहीं मिलेगी अमर्यादित कपड़ो में एंट्री, जाने से पहले पढ़ लें पूरी जानकारी
Dress Code in Temples इन दिनों मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को लेकर बहस शुरू हो गई है। अभी कुछ दिन पहले उत्तराखंड के मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश बैन हो गया है। अब ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी कई मंदिर ऐसे हैं जहां आप छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं कर सकते। आगरा-मथुरा से लेकर प्रयागराज तक कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू हो गया है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 25 Jun 2023 01:26 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारत अपने समाज, संस्कृति, सभ्यता और धर्म के लिए जाना जाता है। भारत की जड़े धर्म और शास्त्रों से जुड़ी हैं। यहां सभी धर्मों को समान भाव से देखा जाता है और सभी धार्मिक स्थलों का सम्मान किया जाता है। इन्हीं धार्मिक स्थलों के अपने कुछ नियम हैं और कुछ मान्यताएं हैं। मौजूदा समय में हिंदू मंदिरों में अमर्यादित कपड़ों की वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के मंदिरों में कपड़ों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। युवा फैशन और ट्रेंड को देखते हुए छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं, इसी को लेकर अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया के इस समय को आस्था के लिए खतरा माना जा रहा है, इसी के चलते अब देश के कई मंदिरों में अमर्यादित कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अब अगर छोटे कपड़े पहनकर कोई भी मंदिर में प्रवेश करता है तो उसे मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा नियम देश के चुनिंदा मंदिरों में लागू किया गया है, तो आईए जानते हैं उत्तर प्रदेश के उन मंदिरों के बारे में जहां आप छोटे कपड़े पहनकर भगवान के दर्शन नहीं कर सकते।
1- आगरा का कैलाश महादेव मंदिर
आगरा के कैलाश महादेव मंदिर समेत कई मंदिरों में छोटे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है। यहां शॉर्ट ड्रेस, हाफ पेंट, या फिर वन पीस जैसे कपड़े पहनकर गए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर प्रशासन का साफ कहना है की मंदिर में प्रवेश करने से पहले लोगों को भारतीय परंपरा वाले वस्त्र ही पहनने होंगे, अमर्यादित कपड़े पहनने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
2- बरसाना का श्रीजी मंदिर
मथुरा के भी मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लग गया है। मंदिर प्रशासन ने इसकी सूचना का बैनर भी मंदिर परिसर में लगा दिया। मंदिर परिसर में बैनर लग गए हैं। इन बैनरों में अमर्यादित वस्त्र न पहनकर आने की अपील की गई है।3- मथुरा का राधा बल्लभ और राधा दामोदर मंदिर
मथुरा के राधा बल्लभ और राधा दामोदर मंदिर में शॉर्ट कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। अर्मयादित कपड़े पहनकर मंदिर में आने वालों के खिलाफ मंदिर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। मंदिर परिसर में नोटिस चिपका दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।