Fire In Train: मदुरै एक्सप्रेस के जिस कोच में लगी आग वो सीतापुर से हुआ था बुक, सामने आया रिजर्वेशन चार्ट
Madurai Train Fire लखनऊ से गई मदुरै एक्सप्रेस में तमिलनाडु में आग लगने की घटना सामने आई है। ट्रेन मदुरै स्टेशन पर खड़ी थी तभी ट्रेन के कोच में आग लग गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के एक यात्री कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हैं।
By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 26 Aug 2023 10:32 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। Madurai Train Fire लखनऊ से गई भारत गौरव ट्रेन में तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। आग लगने से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि यह पार्टी कोच सीतापुर से बुक किया गया था। कोच में करीब 67 लोग सवार थे। वहीं कुछ सीटें खाली भी थीं।
सुबह 5.15 बजे मिली थी ट्रेन में आग लगने की जानकारी
दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी.गुगनेशन ने बताया कि स्टेशन अधिकारी शनिवार सुबह 5.15 बजे मदुरै यार्ड में निजी पार्टी कोच/व्यक्तिगत कोच में आग लगने की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना फौरन फायर सर्विस को दी गई। दमकल की टीम मौके पर 5.45 बजे पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 7.15 बजे तक दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं इस आग में किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया पार्टी कोच
यह एक निजी पार्टी कोच/व्यक्तिगत कोच है जिसे कल यानी शुक्रवार को ट्रेन संख्या द्वारा नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) जो 3.47 बजे मदुरै पहुंची। पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया है।
प्राइवेट पार्टी कोच में की जा रही थी सिलेंडर की तस्करी
प्राइवेट पार्टी कोच/व्यक्तिगत कोच में यात्रियों ने अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी की जा रही थी और इसी के कारण आग लगी है। आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए थे। कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गये थे।कोई भी बुक करवा सकता है पार्टी कोच
कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल का उपयोग करके पार्टी कोच बुक कर सकता है। उन्हें गैस सिलेंडर जैसा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है। कोच का उपयोग केवल परिवहन प्रयोजन के लिए किया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।