चिनूक हेलिकॉप्टर का मॉडल लापता होने की खबरें भ्रामक, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई
हेलीकॉप्टर के मॉडल की चोरी के संबंध में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खंडन रक्षा मंत्रालय ने किया है। इसके साथ ही नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने भी डीआरडीओ द्वारा निर्मित मॉडल के चोरी होने के समाचार को निराधार बताया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने शनिवार को कहा डेफएक्सपो 2020 में डीआरडीओ ने चिनूक हेलीकाप्टर का मॉडल स्थापित नहीं किया था।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। हेलीकॉप्टर के मॉडल की चोरी के संबंध में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खंडन रक्षा मंत्रालय ने किया है। इसके साथ ही नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने भी डीआरडीओ द्वारा निर्मित मॉडल के चोरी होने के समाचार को निराधार बताया है।
समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार, चिनूक हेलिकॉप्टर के मॉडल गायब होने की खबरों को भ्रामक करार देते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने शनिवार को कहा, डेफएक्सपो 2020 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)ने चिनूक हेलीकाप्टर का मॉडल स्थापित नहीं किया था।
डीआरडीओ ने रिपोर्टों को बताया भ्रामक
डेफएक्सपो2020 प्रदर्शनी के दौरान कोई भी मॉडल गायब नहीं हुआ। वहीं, डीआरडीओ ने भी रिपोर्टों को 'भ्रामक' बताया है। अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ में वृंदावन योजना क्षेत्र के सेक्टर 20 में हेलीकॉप्टर का मॉडल खराब हालत में था। इसे हटा दिया गया, क्योंकि जी20 से संबंधित एक कार्यक्रम के लिए शहर में प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जाना था।इस संबंध में नगर आयुक्त का कहना है कि जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री के आगमन पर सेक्टर 20 वृंदावन योजना में हेलीपैड का निर्माण कराया गया था। वहां पर टीन से बना एक आयामी हेलीकाप्टर की प्रतिकृति जीर्ण-शीर्ण अवस्था में खड़ी थी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी द्वारा उसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया था।एसपीजी एवं वहां तैनात तत्कालीन एसडीएम हनुमान मौर्य के अनुरोध पर तत्कालीन नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त अभय पांडे ने जर्जर संरचना को जेसीबी से तत्काल ध्वस्त कर दिया था। इसका स्क्रैप नगर निगम के केंद्रीय कार्यशाला में भेज दिया गया था। इसका वेस्ट टू वंडर पार्क में उपयोग किया गया।
इसे भी पढ़ें: 90 दिन में चार्जशीट दाखिल न होने से 11 कथित आतंकियों को डिफाल्ट जमानत, ATS नहीं दाखिल कर सकी आरोप पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।