Move to Jagran APP

Shine City case: देशभर में खंगाली जा रही शाइन सिटी की संपत्तियां, पुलिस जल्द शुरू करेगी कुर्की की कार्रवाई

Shine City case देश के सबसे बड़े ठग राशिद नसीम और शाइन सिटी की संपत्तियां बीकेटी और निगोहां इलाके में हैं। कई एकड़ के भूमि राशिद ने कंपनी के नाम से किसानों से ली थी। उस पर हाउसिंग सोसाइटी का बोर्ड भी लगा दिया था।

By Vikas MishraEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 06:55 AM (IST)
Hero Image
राशिद नसीम और शाइन सिटी की संपत्तियां बीकेटी और निगोहां इलाके में हैं।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ समेत देश के विभिन्न जनपदों में निवेश के नाम पर लोगों से 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपित शाइन सिटी और कंपनी के निदेशक राशिद नसीम की संपत्तियों का ब्योरा पुलिस खंगाल रही है। सारी संपत्तियों को सूचीबद्ध करके इन्हें कुर्क करने की तैयारी चल रही है।

बनारस में राशिद नसीन, कंपनी के अन्य निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ हुई गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद संपत्तियों का ब्योरा पुलिस ने जुटाना शुरू कर दिया गया है। अब तक कंपनी के निदेशक एवं राशिद नसीम के भाई आसिफ नसीम समेत 58 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि राशिद की संपत्तियों की कुर्की के लिए उनका ब्योरा जुटाया जा रहा है। लखनऊ में उसकी कई संपत्तियां चिन्हित की गई हैं।

लखनऊ के कई इलाकों में हैं संपत्तियांः राशिद नसीम और शाइन सिटी की संपत्तियां बीकेटी और निगोहां इलाके में हैं। कई एकड़ के भूमि राशिद ने कंपनी के नाम से किसानों से ली थी। उस पर हाउसिंग सोसाइटी का बोर्ड भी लगा दिया था। राशिद नसीम और कंपनी से जुड़े अन्य जालसाज कर्मचारी लोगों को प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने इन सभी संपत्तियों का ब्योरा जुटा लिया है।

सोने और हीरे के व्यवसाय में भी निवेश के नाम पर करता था ठगीः राशिद नसीम और उसकी कंपनी के लोग प्लाटिंग के नाम पर ही नहीं वह ठगी के विभिन्न तरीके अपनाते थे। लोगों को सोने, हीरे, रुपये दोगुना करने और शेयर में मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर ठगते थे। इन व्यवसाय में लोगों की गाढ़ी कमाई लगाते। कुछ दिन तक तो कुछ एक लोगों को मुनाफे की रकम देते इसके बाद रुपये हड़प कर लेते।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।