Lucknow zoo: दो दिन बंदी के बाद खुला लखनऊ का चिड़ियाघर, ऑनलाइन भी मिल रहा टिकट
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चिड़ियाघर तीन पालियों में खोला जाएगा। सुबह 830 से 1030 तक पहली पाली होगी।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Mon, 20 Jul 2020 11:51 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के दो दिन की बंदी के चलते चिड़ियाघर दो दिन बंद रहा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद चिड़ियाघर खोला गया। दर्शकों की आमद न होने से आर्थिक तंगी को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चिड़ियाघर तीन पालियों में खोला जाएगा। सुबह 8:30 से 10:30 तक पहली पाली होगी। 11:30 से 1:30 तक दूसरी और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक तीसरी पाली होगी। हर पाली में 500-500 दर्शकों का ही प्रवेश होगा। 10 वर्ष से नीचे और 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग का प्रवेश नहीं होगा।
चिड़ियाघर में कोरोना वायरस को लेकर जारी हुई एडवाइजरी लागू रहेगी। प्रवेश से पहले ग्लब्स, मास्क और सैनिजाइजेशन को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाकर क्लोज सर्किट कैमरे से निगरानी की जा रही है। वन्यजीवों के पास जाने वाले स्टाफ को पूरी तरीके से सुरक्षा इंतजामों का पालन करना पड़ेगा। सावधानी बरतने के लिए नए नियम बनाए गए हैं। चिकित्सकों और स्टाफ के अलावा उनकी शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं। वन्यजीवों की हर मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। चिडि़याघर की वेबसाइट www.lucknowzoo.com से ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकेगा।
तीन लाख दर्शकाें ने घर बैठे देखा चिड़ियाघर
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान नाम से यूट्यूब चैनल के साथ ही चिड़ियाघर की वेबसाइट लखनऊजू डाट काॅम पर न्य जीवों को देखा जा सकता है। यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/channel/UCCkznhBtYVtxXDQo2pdBcQA के जरिए यह यूट्यूब चैनल देखा जा सकता है। चिम्पैंजी, गिब्बन, हिरण, तेंदुआ, गैंडा, छोटे मगरमच्छ, जिराफ व भालू समेत अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों को अपलोड किया गया है। दर्शकों की आमद न होने से बदले नजारे को भी आप देख सकते हैं। तितली पार्क गुलजार है तो एमू अपनी मस्ती में विचरण कर रहा है। 22 मार्च से अब तक तीन लाख से अधिक दर्शकों ने चिड़ियाघर को ऑनलाइन देखा। चिड़ियाघर परिसर में रखी पुरानी बाल ट्रेन को देखने वालों की संख्या अन्य वन्यजीवों के मुकाबले ज्यादा रही। दो लाख दर्शकों ने घर बैठक अकेले बाल ट्रेन को सर्च किया तो 65 हजार दर्शकों ने स्मार्ट बाड़े में तेंदुए को देखा। चिंपैंजी और बब्बर शेर के साथ ही पक्षियों को देखने वालों की संख्या 30 से 50 हजार के करीब रही।
'सुरक्षा कारणोें से दर्शकों की संख्या अनुमान के मुताबिक नहीं बढ़ रही है। वन्यजीवों के साथ ही दर्शकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग न कर पाने वाले दर्शकों को ऑफलाइन टिकट दिया जाता है। सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर के बाद ही दर्शकों को अंदर भेजा जाता है। सरकार के सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन करने के निर्णय का पालन किया गया। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी चिड़ियाघर अन्य दिनों की भांति खुलेगा।' -आरके सिंह, निदेशक प्राणि उद्यान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।