Move to Jagran APP

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ऊर्जा क्षेत्र पर होगा विशेष फोकस, UPPCL और UPNEDA करेंगे पवेलियन का संचालन

UP International Trade Show - उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र को ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 में प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। यूपीपीसीएल और यूपीनेडा द्वारा संयुक्त रूप से एक पवेलियन स्थापित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के ऊर्जा परिदृश्य सौर और स्वच्छ ऊर्जा की प्रगति निवेश के अवसरों और क्रियान्वित परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 06 Sep 2024 11:01 PM (IST)
Hero Image
लाउंज को निवेशकों के साथ बैठकों के लिए विशेष रूप से बनाया जा रहा है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर के बीच आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की व्यापक उपस्थिति दर्ज कराने की कार्ययोजना पर अमल किया जा रहा है। 

इस क्रम में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) व उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) पवेलियन का संचालन करेंगे। इसके माध्यम से प्रदेश के ऊर्जा परिदृश्य और खासतौर पर सौर व स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों की प्रगति, निवेश के अवसर, क्रियान्वित परियोजनाओं की जानकारियां दुनियाभर से आने वाले आगंतुकों से साझा की जाएगी।

72 देशों से आएंगे लोग

बता दें कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया के 72 देशों को खरीदार, निवेशक और कंपनियों का जुटाना होगा, जिससे वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश के उत्पादों की मांग बढ़ेगी और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसर उत्पन्न होंगे। 

ट्रेड शो में प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों, निवेश के अवसरों समेत विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में संचालित सौर व स्वच्छ ऊर्जा कार्यक्रमों, उपलब्धियों, निवेश के अवसर, निवेश नीतियों, सोलर रूफ टाप, सोलर सिटी समेत तमाम परियोजनाओं की जानकारी भी यूपीनेडा द्वारा दी जाएगी। यूपीपीसीएल तथा यूपीनेडा द्वारा बनाए जा रहे पवेलियन में वीवीआईपी लाउंज भी होगा। इस लाउंज को निवेशकों के साथ बैठकों के लिए विशेष रूप से बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर यातायात होगा सुगम, NHAI ने शुरू किया दूसरा Toll Plaza

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी खादी की चमक, 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।