UP School Timings: गर्मी के कारण कक्षा आठ तक के स्कूलों का बदला समय, जानिए नई टाइमिंग; मदरसों के समय में भी बदलाव
UP School Timings बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा एक से कक्षा आठ तक के परिषदीय स्कूलों व मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब परिषदीय विद्यालय सुबह 730 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। अभी तक यह सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक खुल रहे थे। सभी जिलों के अधिकारियों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्रदेश में पड़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों व मदरसों का समय बदल दिया गया है। मासूमों के लिए ये राहत की खबर है। लगातार तापमान बढ़ रही है और इसके साथ ही लू से हाल-बेहाल है। बच्चों के लिए ये काफी परेशानी भरा है। इस गर्मी में बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। इन सबको देखते हुए अब बदलाव किया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा एक से कक्षा आठ तक के परिषदीय स्कूलों व मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब परिषदीय विद्यालय सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। अभी तक यह सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक खुल रहे थे।
मदरसों के भी बदले समय
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर मदरसों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डा. प्रियंका अवस्थी की ओर से इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं।विद्यालयों में ओआरएस और दवा की उपलब्धता के निर्देश
निर्देश दिया है कि विद्यालयों में ओआरएस पैकेट के साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। यह जानकारी बीएसए मनीष कुमार सिंह ने दी है।यह भी पढ़ें: UP School Time Change: यूपी में हीटवेव के चलते बदला स्कूल खुलने का समय, जानें क्या है नई टाइमिंग; दिए गए ये निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।