'आज दूसरे प्रदेश के लोग यूपी में खोज रहे रोजगार', विधान परिषद में बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद में कहा कि आज दूसरे प्रदेश के लोग यूपी में रोजगार खोज रहे हैं और इस तेज विकास को गति देने के लिए ही अनुपूरक बजट लाया गया है। आगे कहा कि प्रदेश में बिजली के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है आज गरीब से गरीब परिवार को बिजली मिल रही है ।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज दूसरे प्रदेश के लोग यूपी में रोजगार खोज रहे हैं और इस तेज विकास को गति देने के लिए ही अनुपूरक बजट लाया गया है।
विधान परिषद में गुरुवार को अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान नेता सदन ने बजटीय प्रविधानों का हवाला देते हुए बताया कि यह बजट गरीब व युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण, अन्नदाता किसान को समर्पित है। अनुदान मांगों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ-साथ शिक्षक नेताओं ने अपने तर्क रखे। करीब डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद उच्च सदन में 12,909 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट ध्वनि मत से पारित हो गया।
बिजली व्यवस्था पर क्या बोले केशव मौर्य?
नेता सदन ने विशेष रूप से बिजली का जिक्र किया। कहा, ऊर्जा के मद में दो हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में बिजली के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है, आज गरीब से गरीब परिवार को बिजली मिल रही है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने अनुपूरक पर चर्चा के दौरान बजट के औचित्य पर सवाल उठाते हुए आबकारी, पंचायती राज, गृह, लोक निर्माण व श्रम विभाग समेत कई विभागों का जिक्र करते हुए कहा कि इन विभागों में मूल बजट, महज 25-35 प्रतिशत के बीच ही खर्च हुआ है।सरकार राशि खर्च नहीं कर पा रही है, फिर भी अनुपूरक बजट लाया गया है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अनुपूरक बजट में कृषि, सहकारिता समेत कई ऐसे विभाग जिनका बजट 70-80 प्रतिशत तक खर्च हो चुका है उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कहा, वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बजट की 20 प्रतिशत राशि बची रह जाती है, बावजूद इसके अनुपूरक बजट लाया गया है। निर्दल समूह के राज बहादुर चंदेल ने कहा कि शिक्षा पर बजट बढ़ाया जाना चाहिए था।
प्रदेश सरकार शिक्षा-स्वास्थ्य ठीक कर ले तो सबकुछ ठीक हो जाएगा। शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने बजट का समर्थन तो किया लेकिन शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त तमाम विसंगतियों को भी सदन से साझा किया। नए सदस्यों में विच्छेलाल राम, वंदना वर्मा, संतोष सिंह, शाह आलम, किरणपाल कश्यप, मोहित बेनीवाल ने भी अनुपूरक बजट के पक्ष व विपक्ष में अपनी बात रखी। मंत्री संजय निषाद और आशीष पटेल ने अनुपूरक बजट का समर्थन किया। हालांकि आशीष पटेल ने इतना अवश्य कहा कि समाज कल्याण विभाग का बजट और बढ़ाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें - NDA या I.N.D.I.A. किसके साथ विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी रालोद? जयंत बोले- परेशान हैं अखिलेश यादव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।