Move to Jagran APP

यहां लोहे के कटीले तारों से लिपटा है शौचालय, पूछने पर बताई जाती है ये वजह Lucknow News

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में प्रशासन की समझदारी मरीजों पर पड़ी भारी।

By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Tue, 27 Aug 2019 01:03 PM (IST)
Hero Image
यहां लोहे के कटीले तारों से लिपटा है शौचालय, पूछने पर बताई जाती है ये वजह Lucknow News
लखनऊ, जेएनएन। अस्पताल आपका है इसे स्वच्छ रखें...इतना लिखकर राजधानी का बलरामपुर अस्पताल प्रशासन जब शौचालय को साफ नहीं रख पाया तो, उसने दूसरा तरीका अपनाया। प्रशासन ने शौचालय के प्रवेश द्वार पर लोहे का तार लगाकर उसे सुरक्षित कर दिया। लेकिन इसके चलते मरीज बेहाल हो गए। मरीजों ने यह आरोप लगाया कि अस्पताल ने इसे जानबूझ कर बंद कर दिया है।

दरअसल, बलरामपुर अस्पताल की तीन मंजिला न्यू बिल्डिंग में सौ से अधिक मरीज भर्ती हैं। वहीं, इसके पहले तल पर शौचालय बंद होने से मरीज और तीमारदार परेशान हो रहे हैं। उधर, अस्पताल प्रशासन शौचालय प्रवेश द्वार को लोहे के तार से बांधकर बंद कर दिया है। इस पर तीमारदार गुंजन ने बताया कि शौचालय बंद होने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। निचले तल पर करीब 50 से ज्यादा मरीज अलग-अलग वार्डों में भर्ती हैं। तीमारदार लता ने बताया कि मरीज को लेकर दूसरे शौचालय तक जाने में परेशानी और बढ़ जाती है, पूछने पर सफाई कर्मी कहते हैं कि गंदगी फैलाने वालों की वजह से बंद करना पड़ता है।

चूने से ढक रहें गंदगी, संक्रमण का डर

न्यू बिल्डिंग में हर तल पर गंदगी फैली हुई है। ऐसे में संक्रमण फैलने तक का खतरा बना रहता है। लेकिन यहां सफाई के बजाए उसे चूने से ढक दिया जा रहा है। तीमारदार सुधीर कुमार ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मियों को टोकने पर वह उल्टा उन्हीं लोगों द्वारा गंदगी फैलाने की बात कहकर चल देते हैं।

क्‍या कहते हैं डायरेक्टर ?

बलरामपुर अस्पताल के डायरेक्टर राजीव लोचन का कहना है कि शौचालय खराब हो गया है। उसे फिर से बनवाया जा रहा है। जल्द ही ठीक हो जाएगा। मरीज व तीमारदार अन्य शौचालयों का प्रयोग कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।