बटलर पैलेस में विधायक के घर में घुसे टोंटी चोर, मरम्मत कार्य के दौरान किया हाथ साफ; CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
बटलर पैलेस में विधायक आवास से चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी है। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में घुसे चोर बाथरूम का सामान पार कर ले गए। विधायक ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसी कैमरों की पड़ताल कर रही है। विधायक ने तहरीर में लिखा कि बटलर पैलेस में आवास संख्या बी-वन उनको मिला है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास (बटलर पैलेस) में घुसे चोर टोंटी और प्लंबरिंग का सामान पार कर ले गए। विधायक ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना के राजफाश के लिए पुलिस सीसी कैमरों की पड़ताल कर रही है। विधायक ने तहरीर में लिखा कि बटलर पैलेस में आवास संख्या बी-वन उनको मिला है। राज्य संपत्ति विभाग द्वारा आवास में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को उन्हें लखनऊ आना था।
यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने केशव मौर्य के आवास पर किया प्रदर्शन, की न्याय की मांग
परिचित को साफ-सफाई के लिए गया था भेजा
उन्होंने परिचित अनुराग को आवास पर साफ-सफाई कराने के लिए भेजा था। अनुराग ने चोरी की जानकारी दी। बाउंड्री वाल फांदकर घुसे चोर दरवाजा तोड़कर डायनिंग रूम में रखी टोंटी। वाशबेसिन में लगी टोंटी, नल और प्लंबरिंग का अन्य सामान चोरी कर ले गए।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow Crime : लखनऊ में मॉडल के साथ चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप, फिल्म में रोल देने के बहाने बुलाया था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।