UP IAS Transfer: यूपी में पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले, एक अधिकारी का ट्रांसफर रद्द; किसे कहां मिली नई तैनाती
IAS Transfer In UP लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा फेरबदल किया है। आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले छह आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जबकि एक अधिकारी का ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है। शासन द्वारा शुक्रवार को किए गए तबादलों को संशोधित करते हुए नई लिस्ट जारी की गई है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले शासन ने शुक्रवार देर रात पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें से एक अधिकारी के शुक्रवार को किये गए तबादले को संशोधित करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा शुक्रवार को किया गया एक अन्य अधिकारी का तबादला निरस्त कर दिया गया है।
विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन रवीश गुप्ता को पर्यटन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। विशेष सचिव ऊर्जा राहुल सिंह अब विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन के साथ अपर महानिरीक्षक निबंधन का दायित्व निभाएंगे।
IAS अखिलेश को बनाया गया विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण
विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील चौधरी को उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) का अपर निदेशक बनाया गया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा अखिलेश मिश्रा को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण के पद पर भेजा गया है।विशेष सचिव नियुक्ति मदन सिंह गर्बयाल का उपाध्यक्ष हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया तबादला संशोधित करते हुए उन्हें कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
नितिन गौड़ का हापुड़-पिलखुवा प्राधिकरण से कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह हापुड़-पिलखुवा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण अनीता यादव को संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद अतुल सिंह को संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। विशेष सचिव खनिकर्म विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने सांसद की याचिका पर सुनाया फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।