Lucknow to Delhi: लखनऊ से दिल्ली जाना हुआ महंगा! किराया 14 हजार, तत्काल के लिए भी मारामारी
लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए विमान का किराया काफी महंगा हो गया है। लखनऊ से दिल्ली का विमान किराया औसतन साढ़े तीन हजार रुपये के आसपास रहता है लेकिन अब यह 8800 से 14000 रुपये के बीच है। मुंबई की बात करें तो इंडिगो का किराया 12 हजार और एयर इंडिया का टिकट भी 10 हजार के आसपास है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। त्योहार पर लखनऊ आने की मारामारी थी तो अब दिल्ली जाने के लिए विमान का किराया काफी महंगा हो गया है। लखनऊ से दिल्ली का विमान किराया औसतन साढ़े तीन हजार रुपये के आसपास रहता है। तीन नवंबर को इंडिगो का किराया 8800, चार नवंबर को 7500, जबकि पांच नवंबर को 6700 रुपये के आसपास है।
एयर इंडिया का इन्हीं तिथियों में 12 हजार, 14 हजार और 9300 रुपये के आसपास है। विस्तारा का टिकट भी 6800 से 10 हजार के करीब है। मुंबई की बात करें तो इंडिगो का किराया 3 नवंबर को 12 हजार और चार व पांच नवंबर को 9800 से 11 हजार के बीच है।
एयर इंडिया का टिकट कितना?
एयर इंडिया का टिकट भी 10 हजार के आसपास है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी किराया तीन नवंबर को 12 हजार तो चार व पांच नवंबर को 9800 और 8900 रुपये है। आम तौर पर मुंबई का टिकट करीब साढ़े पांच हजार का रहता है।
तत्काल के लिए मारामारी
लखनऊ से दिल्ली के लिए त्योहार विशेष ट्रेन आज
त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने लखनऊ और दिल्ली सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सीमित सीटें होंगी और यात्रियों को आरक्षण कराना होगा।दिल्ली-हाजीपुर-लखनऊ (ट्रेन नं. 04236/04235) नवंबर को दिल्ली से हाजीपुर के लिए चलेगी और चार नवंबर को हाजीपुर से लखनऊ वापस लौटेगी।इस ट्रेन में भी एसी प्रथम श्रेणी, एसी चेयरकार, स्लीपर, और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। यात्रा में यह ट्रेन 21 घंटे 40 मिनट का समय लेगी। लखनऊ-दिल्ली (ट्रेन नं. 04207) तीन नवंबर को लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी, जो रात 8:50 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसमें 18 कोच होंगे और यह शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, और साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
दिल्ली-बरौनी-लखनऊ (ट्रेन नं. 04238/04237) दिल्ली से चार नवंबर को प्रस्थान करेगी और अगले दिन बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार पांच नवंबर को बरौनी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। 31 अक्टूबर से आठ नवंबर तक देहरादून से लखनऊ गाड़ी संख्या 04372 चलेगी। लखनऊ से देहरादून तक एक नवंबर से नौ नवंबर तक गाड़ी संख्या 04371 चलेगी। इस गाड़ी में स्लीपर सहित सामान्य श्रेणी के 14 कोच लगाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।