उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश
उत्तर प्रदेश में जल्द ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय और 11 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में पुलिस मॉडर्न स्कूल की स्थापना होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने उप्र पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में मॉडर्न स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई बिंदुओं पर विमर्श किया। डीजीपी ने एसडीआरएफ व 10वीं वाहिनी पीएसी में पुलिस मॉडर्न स्कूल की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किए जाने का निर्देश भी दिया।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय व 11वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी में जल्द पुलिस मॉडर्न स्कूल की स्थापना होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने उप्र पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में मॉडर्न स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई बिंदुओं पर विमर्श किया।
विद्यालय भवन की मरम्मत व विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति भी प्रदान की। डीजीपी ने एसडीआरएफ व 10वीं वाहिनी पीएसी में पुलिस मॉडर्न स्कूल की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किए जाने का निर्देश भी दिया।
पुलिस मॉडर्न स्कूलों में अच्छे फर्नीचर, स्मार्ट क्लासरूम व अच्छे शिक्षकों की व्यवस्था का निर्देश भी दिया। विद्यालयों की रोजाना की आवश्यकताओं के त्वरित समाधान के लिए स्थानीय प्रबंध समिति के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोतरी का निर्देश भी दिया।
कार्याें से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी
बैठक में 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर, 20वीं पीएसी आजमगढ़, छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ व अन्य पुलिस मॉडर्न स्कूलों में विभिन्न कार्याें से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।उत्तर प्रदेश पुलिस ने वर्ष 1994 में पुलिस शिक्षा समिति गठित कर अपने कर्मचारियों के स्वैच्छिक अंशदान से पुलिस मॉडर्न स्कूलों का संचालन शुरू किया था। वर्तमान में 31 विद्यालय संचालित हैं। इनमें 19 स्कूल विभिन्न पीएसी वाहिनियों, 11 स्कूल विभिन्न जिलों तथा एक स्कूल पुलिस अकादमी मुरादाबाद में संचालित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।