Move to Jagran APP

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी कर रहे थे दो युवक, कीमत 1.37 करोड़; पकड़े जाने पर बताया- कैसे होता है इस्तेमाल?

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम ने लखनऊ में दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के पास मिले इंजेक्शन की कीमत 1.37 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार से इंजेक्शन लाकर आस-पास के इलाकों में सप्लाई करने वाले थे। आरोपियों के पास से गिरोह के पास से स्कॉर्पियो व नकदी भी बरामद की है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 16 Aug 2024 12:17 AM (IST)
Hero Image
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। एसटीएफ ने गुरुवार को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 36 पेटी (2,80,899 एंपुल) बरामद किए हैं। बरामद माल कीमत करीब 1.37 करोड़ रुपये हैं।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बुद्धेश्वर निवासी अनमोल पाल और संडिला गोगांव निवासी दिनेश कुमार हैं। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य से अवैध रूप में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। 

इसके बाद से टीम को तलाश के लिए लगाया  गया था। गुरुवार को जानकारी मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार से भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मंगाकर लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करेंगे। 

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन इस्तेमाल कैसे होता है?

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन में फिनाइल का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो कि जानवरों सहित जन मानस के लिए भी बहुत ही घातक है। इसकी मदद से पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों व फलों को कम समय से अधिक विकसित होने के लिए किया जाता है। 

गिरोह के पास से स्कॉर्पियो व नकदी भी बरामद की है। दोनों के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने की घोषणा, उत्तर प्रदेश के युवाओं को मिलेगा योजना का फायदा

यह भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुआ अदब का शहर लखनऊ, जी-20 सड़क पर हुड़दंगियों का वीडियो वायरल; एक्शन में आई पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।