Move to Jagran APP

Ujjwala Yojana 2.0: UP में वर्ष 2014 से अब तक दो गुना बढ़े LPG उपभोक्ता, खत्म हो गईं दुश्वारियां

Ujjwala Yojana 2.0 उत्तर प्रदेश में अप्रैल 2014 में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 1.67 करोड़ थी जो इस साल जुलाई तक बढ़कर 3.25 करोड़ हो गई है। प्रदेश में सिर्फ कनेक्शन में बढ़ोतरी नहीं की गई है बल्कि एलपीजी कवरेज एरिया में भी बढोतरी की गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 04:25 PM (IST)
Hero Image
यूपी में उज्ज्वला 2.0 योजना की शुरुआत।
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में करीब पांच साल पहले तक रसोई गैस की समस्या से हर कोई जूझ रहा था। रसोई गैस के कनेक्शन से लेकर उसे रिफिल कराने के लिए तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। केंद्र और प्रदेश की सरकारों इन दुश्वारियों को खत्म कर रही है। इसीलिए उज्ज्वला 2.0 योजना की शुरुआत उन लोगों के लिए भी की गई है, जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। इसके तहत ऐसे 20 लाख लोगों को और लाभ मिलना है।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में अप्रैल 2014 में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 1.67 करोड़ थी, जो इस साल जुलाई तक बढ़कर 3.25 करोड़ हो गई है। प्रदेश में सिर्फ कनेक्शन में बढ़ोतरी नहीं की गई है, बल्कि एलपीजी कवरेज एरिया में भी बढोतरी की गई है। प्रदेश में अप्रैल 2016 में एलपीजी कवरेज 55.6 प्रतिशत था, जो इस साल अप्रैल तक बढ़कर 106.8 प्रतिशत हो गया है। एलपीजी की मांग बढ़ने पर उसके वितरण के लिए 1684 टीएमटीपीए (प्रति वर्ष हजार मीट्रिक टन) बाटलिंग क्षमता को बढ़ाकर 2910 टीएमटीपीए किया गया है। जिस कारण वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2020-21 के बीच प्रदेश में घरेलू एलपीजी की बिक्री में 77.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

1.38 करोड़ लाभार्थियों को 1817.28 करोड़ रुपये सीधे भेजे : 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है। प्रदेश में उज्ज्वला योजना के माध्यम से 1.47 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के जीवन को धुएं से मुक्ति मिली है। देश के कुल लाभार्थियों में 18.34 प्रतिशत लाभार्थी उत्तर प्रदेश से हैं। केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल लाकडाउन के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत फ्री रिफिल किया गया था। इस योजना में प्रदेश में 1.38 करोड़ लाभार्थियों को 1817.28 करोड़ रुपये उनके खाते में सीधे भेजे गए थे।

20 लाख और घरों को मिलेगी धुएं से मुक्ति : चूल्हे के धुएं से मुक्ति के महाभियान 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 20 लाख और घरों को धुएं से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश के 10 जिलों सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, रायबरेली, हरदोई, बदायूं, अमेठी, फतेहपुर और फर्रुखाबाद में उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कर दी है।

यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana 2.0: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- कभी एक सिलेंडर के लिए मिलती थी लाठियां, आज घर बैठे मिल रहा मुफ्त कनेक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।