Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ultimate Karate League तीन दिसंबर से लखनऊ में , इंटरनेशन प्लेयर्स भी होंगे शामिल

यूपी रेबल्स की टीम भी दिखाई लीग में अपना दम। सभी मैचों का टेलीकास्ट दुनिया भर के मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। यूकेएल में सभी कॉम्बैट इंडिविजुअल स्पोट् र्स कुश्ती और बॉक्सिंग आदि को एक टीम गेम में बदल दिया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Mon, 20 Sep 2021 06:50 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ के बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में तीन से 12 दिसंबर तक होगी लीग।

लखनऊ, जागरण संवददाता।  रोमांच से भरपूर अल्टीमेट कराटे लीग लखनऊ में तीन से पांच दिसंबर तक गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित की जायेगी। इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल (आईपीकेसी) के अध्यक्ष सेंसेई राजीव सिन्हा ने बताया कि लीग में यूपी रेबल्स समेत कुल छह फ्रेंचाइज टीमें होंगी। प्रत्येक टीम में पांच पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल होगी। सभी मैचों का टेलीकास्ट दुनिया भर के मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। यूकेएल में सभी कॉम्बैट इंडिविजुअल स्पोट् र्स  कुश्ती और बॉक्सिंग आदि को एक टीम गेम में बदल दिया गया है, जहां एक खिलाड़ी तीन विरोधियों से एक साथ मुकाबला करेगा। मैचों के तीन सेट 45 मिनट में पूरे करने होंगे, जिसमें स्लोमोशन और ब्रेक भी शामिल है।

टीमें

  • यूपी रेबल्स
  • दिल्ली ब्रेवहाट्र्स
  • मुंबई निन्जा
  • पंजाब फाइटर्स
  • बेंगलुरु किग्स
  • पुणे समुराई

कार्यक्रम

  • 3 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : दिल्ली ब्रेवहाट्र्स बनाम यूपी रेबल्स
  • 4 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : मुंबई निन्जा बनाम पुणे समुराई
  • 5 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : बेंगलुरु किंग्स बनाम दिल्ली ब्रेवहाट् र्स
  • पुणे समुराई बनाम यूपी रेबल्स
  • 6 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : पंजाब फाइटर्स बनाम मुंबई निन्जा
  • दिल्ली ब्रेवहाट्र्स बनाम पुणे समुराई
  • 7 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : बेंगलुरु किंग्स बनाम पंजाब फाइटर्स
  • यूपी रेबल्स बनाम मुंबई निन्जा
  • 8 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : पंजाब फाइटर्स बनाम दिल्ली ब्रेवहाट् र्स
  • मुंबई निन्जा बनाम पुर्ण समुराई
  • 9 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : यूपी रेबल्स बनाम बेंगलुरु किंग्स
  • दिल्ली ब्रेवहाट्र्स बनाम मुंबई निन्जा
  • 10 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : पंजाब फाइटर्स बनाम यूपी रेबल्स
  • पुणे समुराई बनाम बेंगलुरु किंग्स

पहला सेमीफाइनल

  • 11 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) 

दूसरा सेमीफाइनल

  • 12 दिसंबर (6 से 8 बजे शाम) : फाइनल