Move to Jagran APP

यूपी के अमेठी में बनेगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आशियाना, जगह च‍िंंह्रि‍त जल्‍द होगा बैनामा

सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कही थी आवास बनवाने की बात। भूमि की तलाश हुई पूरी बैनामे के बाद शुरू होगा भवन का निर्माण। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही स्मृति आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाएंगी जिसके बाद आवास का निर्माण शुरू होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sat, 20 Feb 2021 06:52 PM (IST)
Hero Image
गौरीगंज तहसील के पास जामो रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी का अस्थाई कैंप कार्यालय।
अमेठी, [दिलीप सि‍ंंह]। कांग्रेस के सबसे मजबूत घर में सेंध लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में ही अपना आशियाना बनाने की जो बात कही थी, वो अब हकीकत में बदलने जा रही है। जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब जल्द ही सांसद के स्थायी आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुकाबले अमेठी में जीत दर्ज करने वाली स्मृति वैसे तो यहां आम चुनाव 2014 में आने के बाद से लगातार सक्रिय रहीं। हार के बाद भी उन्होंने अमेठी से अपना नाता नहीं तोड़ा तो अमेठी ने भी उन्हें दीदी के रूप में स्वीकार किया और आम चुनाव 2019 में अपना सांसद चुना।

इसी क्रम में तिलोई के एक कार्यक्रम में स्मृति ने मंच से ही अमेठी में अपने लिए आवास बनाने की घोषणा करते हुए कहा था कि अब अमेठी का सांसद अपनों के साथ उनके बीच रहेगा। इसके बाद से आवास के लिए जमीन की तलाश हो रही थी। कई जगह आवास के लिए जमीन देखी भी गई पर, मगर अब जाकर उपयुक्त भूमि मिली है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही स्मृति आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाएंगी, जिसके बाद आवास का निर्माण शुरू होगा।

अभी किराए पर ले रखा है मकान

आम चुनाव 2019 के पहले स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था। उसी मकान को आवास के साथ सांसद का कैंप कार्यालय भी बनाया गया। सांसद बनने के बाद स्मृति अमेठी में इसी आवास पर रुकतीं हैं।

जल्द शुरू होगा निर्माण

दीदी स्मृति जो कहती हैं, वह करती हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपने लिए आवास बनाने की बात कही थी, जल्द वह भी पूरा होगा। दीदी हमेशा अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच रहना चाहती हैं।  -विजय गुप्ता, प्रतिनिधि स्मृति ईरानी 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।