Move to Jagran APP

Indian Oil: इंडियन ऑयल की अनोखी पहल- आइओसी पंपों पर ग्रीन फ्यूल डलवाने पर मिलेगा दैनिक जागरण अखबार

इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट पर अब ग्रीन फ्यूल (इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल एक्सपी 95 पेट्रोल तथा एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल) लेने पर उपभोक्ताओं को दैनिक जागरण अखबार भी मिलेगा। लखनऊ के सर्वाधिक बिक्री वाले इंडियन ऑयल के 15 रिटेल आउटलेट्स पर तीन सौ रुपये तक के हरित ईंधन लेने वाले प्रथम 100 ग्राहकों को देश के सर्वाधिक प्रसार वाले दैनिक जागरण’ की प्रति मुफ्त मिलेगी।

By Rajeev BajpaiEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 09 Jul 2023 12:13 AM (IST)
Hero Image
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन ऑयल ने अनोखी पहल शुरू की है।
लखनऊ, जागरण संवाददाता: पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन ऑयल ने अनोखी पहल शुरू की है। इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट पर अब ग्रीन फ्यूल (इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल, एक्सपी 95 पेट्रोल तथा एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल) लेने पर उपभोक्ताओं को दैनिक जागरण अखबार भी मिलेगा। 

लखनऊ के सर्वाधिक बिक्री वाले इंडियन ऑयल के 15 रिटेल आउटलेट्स पर तीन सौ रुपये तक के हरित ईंधन लेने वाले प्रथम 100 ग्राहकों को देश के सर्वाधिक प्रसार वाले दैनिक जागरण’ की प्रति मुफ्त मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल, एक्सपी 95 पेट्रोल तथा एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल की उपयोगिता के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। 

इंडियन ऑयल के डिविजनल रिटेल सेल्स हेड सिद्धार्थ स्वरूप ने इस अनोखी पहल का शुभारंभ अपनी टीम के साथ किया। केंद्र सरकार के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल द्वारा वर्ष 2046 तक नेट जीरो कार्बन फुट प्रिंट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर इस तरह के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।