Move to Jagran APP

योगी सरकार का बड़ा एक्‍शन, पद से हटाये गए अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह; IAS पर क्‍यों हुई कार्रवाई?

योगी सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए मनोज सिंह को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। वर्ष 1989 बैच के आइएएस मनोज सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त दायित्व प्रमुख सचिव अनिल कुमार-तृतीय को सौंपा है।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 07:39 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए मनोज सिंह को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। माना जा रहा है कि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा गंगा नदी में गंदगी पर की गई तल्ख टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सिंह को पद से हटाया है।

एनजीटी ने कहा है कि गंदगी से दूषित गंगा जल आचमन लायक नहीं है। एनजीटी ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से चार सप्ताह में गंगा नदी के प्रदूषण से निपटने और गंगा जल को दूषित होने से रोकने के संंबंध में हलफनामा दाखिल करने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में महाकुंभ से पहले गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर बेहद गंभीर है।

31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं मनोज स‍िंह

वर्ष 1989 बैच के आइएएस मनोज सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। सेवानिवृत होने से 51 दिन पहले सरकार ने मनोज सिंह को प्रतीक्षारत करते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त दायित्व प्रमुख सचिव अनिल कुमार-तृतीय को सौंपा है।

अनिल कुमार-तृतीय श्रम एवं सेवायोजन तथा भूतत्व-खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव हैं। शासन ने नौ अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। डॉ. राजशेखर की जिम्मेदारियां शासन ने कम की हैं। उनसे प्रबंध निदेशक नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, राज्य नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम का कार्यभार वापस ले लिया गया है जबकि प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) का कार्यभार उन्हीं के पास रहने दिया गया है। अनिल गर्ग को प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ राज्य नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

प्रतीक्षारत सान्या छाबड़ा को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पद पर तैनात किया गया है। इस पद पर तैनात रवि रंजन अब प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड का कार्य देखेंगे। विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) के पद पर तैनात प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बाट-माप विज्ञान के पद पर तैनात प्रभाष कुमार को विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के साथ जल निगम (ग्रामीण) के संयुक्त प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर तैनात उदयभानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव व आगरा मंडल की अपर आयुक्त डा. कंचन सरन को महिला आयोग का सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: UP By Election: उपचुनाव को लेकर भाजपा-सपा में और तेज हुआ पोस्टर वार, कांग्रेस भी सियासी जंग में शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।